शादी शायरी इन हिंदी
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात !!
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार !!
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार !!
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार !!
मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी !!
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी !!
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी !!
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी !!
मुबारक हे आज का दिन दोस्त की शादी हे !!
हम भी आज बने हे बाराती !!
सजी हे बहारो की डोली आज !!
शादी की सालगिरह शायरी !!
shadi ki shayari
शादी है ख़ुशी का गीत !!
दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत !!
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का !!
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत !!
ख़ुश है दूल्हा, खुश हैं दुल्हन !!
नया है रिश्ता, नया हैं जीवन !!
करते हैं हम शुभ कामना !!
शादी करके सुखी हो आपका जीवन !!
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है !!
महकते हुए गुलाब सा गांठ के साथ लाया है !!
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाईयों की !!
शादी आज है आपको आपको लाख लाख बधाइयाँ !!
shadi ki shayari
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे !!
हाथों की मेहँदी महकती रहे !!
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे !!
चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!
खुशियों का गीत है शादी !!
दो लोगों के प्यार का संगीत है शादी !!
ये पल लाया है मौका खुशी का !!
जी लो इसे अनमोल दिन है शादी !!
shadi ki shayari
जीवन में बेशुमार रहे दोनों में प्यार !!
मिले दोनों को मुस्कुराता परिवार !!
देश-विदेश जहां भी रहो यार !!
रहना खुशी से बांटना खुशियां हजार !!
प्यार ही प्यार मिले तुम्हें,न मिले कोई गम !!
खुशियों से भर जाए दामन तुम्हारा !!
कभी याद भी न आए गम !!