Study Ke Liye Shayari
बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो जिंदगी में आम हैं,
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओ में तैरने की,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है
जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।
Best Self Motivation motivational shayari in hindi on success
हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये
चिरागों से ये सारा जहां रौशन है।
दुनिया जो इतनी तेजी से बदल रही है,
केवल एक निर्णय जिसका फ़ैल होना तय हैं।
वो है रिस्क न लेना.
अंधेरी है रात तो क्या,
ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या,
जुनून भी तो रखता हूं,
आसमां में उड़ने का।
Best Self Motivation motivational shayari in hindi on success
काफी अभी इम्तिहान बाकी हैं,
युद्ध का अभी आगाज बाकी है,
तोड़ती हैं मुसिबतें तो तोड़ने दो,
हौसलों में भी अभी जान बाकी है।
जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वो मंज़िल को पार करते हैं,
एकबार चलने का होंसला तो रखो,
मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं।
असफलताओं का विनाश कर,
संघर्ष के बाण से,
मुसिबतों को चीरकर,
मंजिलों के गम में रोने से मंजिलें नहीं मिलती,
हौसलें भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने सेबदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।
Best Self Motivation motivational shayari in hindi on success
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।
आज असफलता मिली तो क्या,
असफलताओं में भी सफलता की तलाश है,
और रही बात आसमां में उड़ने की,
तो एक पंछी भी उड़ना सीखता है।
गिर गिर कर ही।
बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो जिंदगी में आम हैं,
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओ में तैरने की,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है।