300+ Best Self Motivation motivational shayari in hindi on success

Padhai Ke Liye Motivational Shayari

जुनून मोटिवेशनल शायरी
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करना
जैसे चाँद और सूरज की तुलना
किसी से नहीं की जा सकती
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
  2. Raksha bandhan shayari

रहता भी है, सहता भी है,
बनकर दरिया सा बहता भी है!!
पाता भी है, खोता भी है,
लिपट लिपट कर रोता भी है !!

थकता भी है, चलता भी है,
कागज़ सा दुखो में गलत भी है !!
गिरता भी है, संभलता भी है,
सपने फिर नए बुनता भी है !!

Best Self Motivation motivational shayari in hindi on success

पानी को बर्फ में,
बदलने में वक्त लगता है !!
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है !!

परिंदो को मंज़िल मिलेगी यकीन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है..
अक्सर वो लोग खामोश रहते है
ज़माने में जिनके हुनर बोलता है

बिखरेगीफिर वही चमक,
तेरे वजूद से तू महसूस करना !!
टूटे हुए मन को,
संवरने में थोड़ा वक्त लगता है !!

Best Self Motivation motivational shayari in hindi on success

जो तूने कहा,
कर दिखायेगा रख यकीन !!
गरजे जब बादल,
तो बरसने में वक्त लगता है !!

ज़िन्दगी का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच की बोतल को हवा में उछाला नहीं जाता
मेहनत करने से रास्ते हो जाते है आसान
क्यूंकि हर काम किस्मत पे टाला नहीं जाता

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों, जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है।

Best Self Motivation motivational shayari in hindi on success

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में, और लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है।”

हौंसले जिनके अकेले चलने के होते हैं,
एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं।

कामयाभी मुझे न मिले ये अलग बात है,
पर में मेहनत ही न करू ये तो गलत बात है।”

रुकना हमें आता नहीं और झुकना कभी हमने सीखा नहीं।”

संगर्ष और तकलीफ न हो तो क्या मज़ा है जीने में,
तूफ़ान भी थम जाते है जब आग लगी हो सीने में।”

3.3/5 - (7 votes)

Leave a Comment