वैसे तो श्रावण मास के हर दिन को पवित्र माना जाता है, लेकिन सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव के लिए उपवास किया जाता है। मान्यता है कि इसी माह में माता पार्वती ने उपवास करके भोलेनाथ को पति के रूप में प्राप्त किया था। ऐसे में कुंवारी लड़कियां मनोवांछित वर की कामना से सावन के सोमवार के दिन उपवास करती हैं। Sawan Shayari in Hindi
सावन महीना “हिन्दू पंचांग” के अनुसार पांचवे महीने में पड़ता है | अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सावन महीना July – August माह में पड़ता है. यह महीना वर्षा ऋतु में आता है | इस समय काफी वर्षा होती है | सावन महीना आते ही चारों तरफ हरियाली नजर आती है |
Sawan Shayari in Hindi
क़दम क़दम पर सिसकी और क़दम क़दम पर आहें
खिजाँ की बात न पूछो सावन ने भी तड़पाया मुझे
रुकी रुकी सी है बरसात ख़ुश्क है सावन
ये और बात कि मौसम यही नुमू का है
आसमान भी बरसा नहीं अबकी सावन में,
मेरी आँखें बरसती रही दिल के आँगन में।
Sawan Shayari in Hindi
सावन ने आज मुझे बहुत तरसाया है,
मेरा घर छोड़कर सारे शहर को भिगाया है।
बरसात ना हुई इस सावन में मगर,
मेरी आंखे बरसी तेरी चाहत में।
जिस मौसम में दिल जलने लगता है,
वो सावन का महीना आ गया।
Sawan Shayari in Hindi
मौसम का नया अंदाज है,
नया सवेरा उसके साथ है,
जरा दरवाजा खोल के देखो,
भीगा सावन भी उसके साथ है।