Safar e zindagi shayari
कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए !!
क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है !!
क्या पता कल हो ना हो !!
मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर !!
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया !!
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है !!
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे रास्ता हो जाएगा !!
safar shayari hindi
मुझ को चलने दो अकेला है अभी मेरा सफ़र !!
रास्ता रोका गया तो क़ाफ़िला हो जाऊँगा !!
नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है पर !!
दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है !!
सत्य से पराजित होने के पूर्व !!
झूठ आधी दुनिया की यात्रा कर लेता है !!
safar shayari hindi
इत्रर से कपड़ों को रमहकाना कोई बड़ी बात नहीं है !!
रमज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये !!
जिंदगी एक सफर है सुहाना !!
यहाँ कल क्या हुआ किसने जाना !!
safar shayari hindi
जिंदगी जी लो अभी भी वक्त है !!
एक आप ही नहीं तन्हा इस भीड़ में !!