Best 200+ Safar Quotes in Hindi | सफर शायरी हिंदी में

Humsafar status hindi

किसी को मंज़िल की भूख है !!
तो किसी को पैसों की प्यास है !!
पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है !!

सिर्फ़ इक क़दम उठा था ग़लत राह-ए-शौक़ में !!
मंज़िल तमाम उम्र मुझे ढूंढती रही !!

तराश रहा हूं खुद को हर शब्द की नोक पर !!
बोलबच्चन से लेखक तक का सफर जो तय करना हैं !!

Safar Quotes in Hindi

एक सफर वो भी है जिसमें !!
पैर नहीं दिल दुखता है !!

कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा खूबसूरत होते हैं !!
कुछ मोहब्बतों का अधूरा रह जाना ही मजा है !!

शौक ए सफर कहाँ ले गया हमें !!
हम जिसको छोड़ आये है मंजिल वहीं तो थी !!

Safar Quotes in Hindi

मायूस हो गया हूं जिंदगी के सफर से इस कदर की !!
ना खुद से मिल पा रहा हूं ना मंजिल से !!

मेरी हर मंजिल एक नए सफ़र का आग़ाज़ होती है !!

सैर कर दुनीया की गालिब जिन्दगानी फिर कहा !!
जिन्दगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहा !!

ये जहान जहाँ तक भी फैला हुआ है !!
मैं वहां तक जाकर अपने हाथों को फैलाना चाहता हूँ !!

ना मंजिलों के लिए ना ही रास्तों के लिए !!
मेरा ये सफर है ए खुद से खुद की पहचान के लिए !!

safar shayari in love

डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से !!
लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा !!

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल !!
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा !!

अजीब सी पहेलियाँ हैं मेरे हाथों की लकीरों में !!
लिखा तो है सफ़र मगर मंज़िल का निशान नहीं !!

Safar Quotes in Hindi

मैं तो यूँ ही सफर पर निकला था !!
एक अजनबी मिला और उसने अपना बना लिया !!

जब भी सफर करो !! दिल से करो !!
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं !!

तेरी जिंदगी की असलियत का जब तुझ पर असर होगा !!
असल में उस समय ही शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा !!

Safar Quotes in Hindi

यू ही हाथ थाम मेरा साथ निभाना !!
जिंदगी का सफर संग है तेरे बिताना !!

जूते महंगे हैं अब पर छोटा सा सफर है !!
एक तरफ ऑफिस !! दूसरी तरफ घर है !!

उम्र बिना रुके सफर कर रही है !!
और हम ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं !!

दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है !!
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है !!

मंजिल बड़ी हो तो सफ़र में कारवां छूट जाता है !!
मिलता है मुकाम तो सबका वहम टूट जाता है !!

जिंदगी की तरह ये वादियां भी कितनी हसीन है !!
आसमान नीला और जमीन रंगीन है !!

पांव जमीन पर थे आसमान नजर में रहा निकला था !!
मंजिल के लिए लेकिन उम्र भर सफ़र में रहा !!

ऐ मुसाफिर यू झूठी आस ना कर !!
तू इतनी शिद्दत से फरियाद ना कर !!

हर मंजिल की एक पहचान होती है !!
और हर सफ़र की एक कहानी !!

जिन्दगी के सफर में गुजर चुके पल !!
अब फिर नहीं आएंगे !!
दिल-ए-तमन्ना होगी उनको फिर से जीने की !!
मगर बस वो याद बनकर रह जायेंगे !!

तेरे बिन इस सफर में ख़ाली अँधेरा है !!
तुम मिलों तो ये सफर खुद ही एक सवेरा है !!

रहा हूँ मैं खुद अनजान हूँ !!
की ये रास्ता मुझे कहाँ ले जा रहा है !!

ज़िन्दगी एक सफर है !!
यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है !!

उसके लिए अकेलापन बिलकुल बेअसर है !!
जिसका साथी सफर है !!

सफर की कठिनाइयां !!
मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं !!

मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर !!
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया !!

यात्रा करने से !!
सभी मानवीय भावनाओं में वृद्धि होती है !!

निर्वाण हमें यूँ ही नहीं मिलता !!
हमें उस तक का सफर तय करना होता है !!

पहाड़ों के बीच ऐशो आराम की चीज़ें तो नहीं मिलती !!
मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है !!

घूमना है मुझे ये सारा जहां तुम्हे अपने साथ लेके !!
बनानी हैं बहुत सी यादें हाथों में तुम्हारा हाथ लेके !!

जिंदगी को यादगार बनाते चलिए !!
इसलिए सफर पर जरूर चलिए !!

हम यात्रा करते हैं हम में से कुछ हमेशा के लिए !!
अन्य स्थानों !! अन्य जीवन !! अन्य आत्माओं की तलाश करते हैं !!

यात्रा आत्मनिरीक्षण के लिये !!
सबसे पुरस्कृत रूपों में से एक हो सकता है !!

कोई हसीं नज़ारा तो चाहिये नज़र के लिए !!
मंज़िल न सही राह तो चाहिए सफ़र के लये !!

अजीब सी पहेलियाँ हैं मेरे हाथों की लकीरों में !!
लिखा तो है सफ़र मगर मंज़िल का निशान नहीं !!

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment