Sadabahar shayari 199+ सदाबहार रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2024 Best

NEW: Latest :- सदाबहार रोमांटिक शायरी

Sadabahar shayari

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो !!
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो !!
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू !!
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !!

जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो !!
इस बात का हमें गम न कोई होगा !!
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो !!
हम पर इससे बड़ा सितम न कोई होगा !!

प्यार आ जाता है आँखें रोने से पहले !!
हर खवाब टूट जाता है सोने से पहले !!
इश्क़ है गुनाह ये समझ गये हम !!
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले !!

रब से आपकी खुशीयां मांगते है !!
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है !!
सोचते है आपसे क्या मांगे !!
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!

तेरे प्यार की हीफ़ाजत !!
कुछ इस तरह की हमने !!
जब भी किसी ने प्यार से देखा !!
तो नजरें झुका दी हमने !!

प्यार जितना खूबसूरत होता है !!
उससे भी ज्यादा खूबसूरत आप हो !!
प्यार अगर जिंदगी है तो मेरी जिंदगी आप हो !!

देखा है तुझे मेरी आँखों ने !!
छूआ है तुझे मेरे होंठों ने !!
हमने तो कुछ नहीं किया सनम !!
प्यार किया है तुझे मेरे हाथों ने !!

ऐ बारिश जरा थम के बरस !
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस !!
पहले ना बरस के वो आ ना सके !!
फिर इतना बरस के वो जा ना सके !!

किसी को फूलों में ना बसाओ !!
फूलों में सिर्फ सपने बस्ते है !!
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ !!
क्युकी दिल में सिर्फ अपने बस्ते है !!

हसीन भी हो आप !!
खुशमिजाज भी हो आप !!
उस पर कमाल ये हैं !!
शायराना भी हो आप !!

sadabahar shayari hindi mai

एक रोज़ तुमसे ज़रूर मिलेंगे !!
दिल के सारे अरमान कहेंगे !!
तुम हमारी सांसें बनना !!
हम तुम्हारी जान बनेंगे !!

Read This Status ::-

  1.  Love Romantic Shayari 
  2. Radha Krishna Shayari

खुशबुओं का तो सिर्फ़ एहसास होता है !!
दिल तो दिल के पास होता है !!
हर बात को ज़ुबान से कहना मुमकिन नही !!
प्यार का ही तो दूसरा नाम विश्वास होता है !!

ग़लती इतनी हुई कि जान से ज़्यादा !!
तुझे चाहने लगे हम !!
क्या पता था कि मेरी इतनी परवाह !!
तुझे लापरवाह कर देगी !!

गमों में हंसने वालों को रुलाया नही जाता !!
लहरों से पानी को हटाया नही जाता !!
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने !!
किसी को कह कर अपना बनाया नही जाता !!

तेरे हुसन पे कुर्बान हो जाऊ !!
तेरी बाहों में बेजान हो जाऊ !!
ऐसी नजाकत है तेरी सूरत की !!
कि मै तो तेरा गुलाम हो जाऊ !!

कभी दिल तेरी आँखों में खो जाता है !!
कभी तेरी खूबसूरती का दीवाना हो जाता है !!
जब जब तुम सामने आती हो सज कर !!
यह दिल पूरी दुनिया से बेगाना हो जाता है !!

आ रही है शाम की खुशबू !!
छूकर तुझे हवाओं से !!
दे रहा फिर इश्क़ दस्तक !!

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें !!
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंजाम दे दें !!
इससे पहले कहीं रूठ न जाए मौसम हमसे !!
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !!

हर बार मुझे ज़ख्म-ए-जुदाई न दिया कर !!
अगर तू मेरा नहीं तो मुझको दिखाई न दिया कर !!
सच झूठ तेरी आंख से हो जाता है ज़ाहिर !!
क़समें न उठा इतनी सफाई न दिया कर !!

ज़िंदगी भर के लिए तेरा साथ निभाना चाहते हैं !!
तुम्हारी इन आँखो मे सदा के लिए बस जाना चाहते हैं !!
चाहतें इस दिल की ,ना जाने हमसे क्या क्या चाहती हैं !!
नज़र भर तुम्हे देखकर,तुम पर मर जाना चाहते हैं !!

रोमांटिक ग़ज़ल शायरी

प्यार तो जुए के खेल की तरह है साहब !!
जिसके जज़्बात सच्चे हैं !!
उसकी हार पक्की है !!

मिलना था इत्तेफ़ाक़ !!
बिछड़ना नसीब था !!
वो उतना ही दूर हो गया !!
जितना क़रीब था !!

है वो बेवफा फिर भी ऐतबार करते हैं !!
अपना दिल हर बार उसी के नाम करते हैं !!
इश्क़ करना है गुनाह हम जान गये हैं !!
फिर जाने क्यों ये गुनाह हम हर बार करते हैं !!

ख़ुद को बेकरार करना छोड़ दिया !!
तुझे अपना प्यार समझना छोड़ दिया !!
जा पत्थर दिल जी ले अपनी ज़िंदगी !!
हमने तेरा इंतज़ार करना छोड़ दिया !!

उठाते है जब यह हाथ दुआ को !!
रब से तेरे लिए ही फरियाद करते है !!
तुम हमें भुला भी दो तो क्या !!
हम तो तुम्हे हर पल याद करते है !!

ये आरज़ू थी के ऐसा भी कुछ हुआ होता !!
मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता !!
मै लौट आती तेरे पास एक लम्हे में !!
तेरे लबों ने मेरा नाम तो लिया होता !!

तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे !!
बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे !!
जब तक कि तन में जान रगों मे लहू रहे !!
बस तेरा हो जिक्र या तेरी जुस्तजू रहे !!

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे !!
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे !!
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए !!
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे !!

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही !!
वो मुझे चाहे या मिल जाये !!जरूरी तो नही !!
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो !!
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही !!

अगर यूँही ये दिल सताता रहेगा !!
तो इक दिन मेरा जी ही जाता रहेगा !!
मैं जाता हूँ दिल को तेरे पास छोड़े !!
ये मेरी याद तुझको दिलाता रहेगा !!

दिल को छूने वाली ग़ज़ल

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे !!
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे !!
रहेगी तेरी मुहब्बत मेरी जिंदगी बन कर !!
वो बात और है ,अगर जिंदगी वफ़ा ना करे !!

Sadabahar shayari

बिन बात के ही रूठने की आदत है !!
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है !!
आप खुश रहें ,मेरा क्या है !!
मैं तो आइना हूँ,मुझे तो टूटने की आदत है !!

चेहरे पर हंसी छा जाती है !!
आँखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो !!
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है !!

जो आसानी से मिले वो है धोखा !!
मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त !!
जो दिल से मिले वो है प्यार !!
और जो नसीब से मिले वो हैं आप !!

Sadabahar shayari

आप मुकुराते हुए ही अच्छे लगते हो !!
आप हमेशा ही ऐसे मुस्कुराया करो !!
मजा आता है हमें आपको सताने में !!
मगर आप रुठकर मान जाया करो !!

तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है !!
तुझपे ही सांस आके रुके !!
मैं तुझको कितना चाहता हूँ !!
ये तू कभी सोच ना सके !!

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की !!
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की !!
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है !!
क्या ज़रूरत थी,तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!

Sadabahar shayari

जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी !!
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी !!
उसके लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी !!
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी !!

दिल के समुन्दर में एक गहराई है !!
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है !!
जिस दिन हम भूल जाये आपको !!
समझ लेना हमारी मोत आई है !!

sadabahar quotes

दिल का तमाशा देखा नहीं जाता !!
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता !!
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ !!
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता !!

प्यार जितना खूबसूरत होता है !!
उससे भी ज्यादा खूबसूरत आप हो !!
प्यार अगर जिंदगी है तो मेरी जिंदगी आप हो !!

Sadabahar shayari

देखा है तुझे मेरी आँखों ने !!
छूआ है तुझे मेरे होंठों ने !!
हमने तो कुछ नहीं किया सनम !!
प्यार किया है तुझे मेरे हाथों ने !!

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे !!
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे !!
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी !!
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे !!

Sadabahar shayari

मैंने कहा जिंदगी है तू मेरा !!
मैंने कहा प्यार है तू मेरा !!
मुझसे कभी जुदा होने का !!
सोचना भी मत क्योंकि बस !!
तू ही तो पहचान है मेरा !!

सितम को हमने बेरुखी समझा !!
प्यार को हमने बंदगी समझा !!
तुम चाहे मुझे जो समझो !!
हमने तो तुम्हें अपनी ज़िंदगी समझा !!

Sadabahar shayari

धड़कनों को कुछ तो काबू कर ऐ दिल !!
अभी तो पलकें झुकाई है !!
मुस्कुराना बाकी है उनका !!

आँखों से आँखों को कुछ कह जाने दो !!
कुछ पल साथ इन्हे रह जाने दो !!
हर पल तनहा लगता है क्यों !!
नज़रो के साथ इनको बह जाने दो !!

उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया !!
हमारी तो बात और थी !!
उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया !!

Sadabahar shayari

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो !!
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो !!
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू !!
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !!

Emotional Heart Touching Shayari

जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो !!
इस बात का हमें गम न कोई होगा !!
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो !!
हम पर इससे बड़ा सितम न कोई होगा !!

प्यार आ जाता है आँखें रोने से पहले !!
हर खवाब टूट जाता है सोने से पहले !!
इश्क़ है गुनाह ये समझ गये हम !!
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले !!

Sadabahar shayari

रब से आपकी खुशीयां मांगते है !!
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है !!
सोचते है आपसे क्या मांगे !!
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!

जब कोई इतना खास बन जाए !!
उसके बारे मे ही सोचना एहसास बन जाए !!
तो माँग लेना खुदा से उसे ज़िंदगी के लिए !!
इससे पहले के वो किसी ओर की साँस बन जाए !!

Sadabahar shayari

गम ने हसने न दिया ,ज़माने ने रोने न दिया !!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया !!
थक के जब सितारों से पनाह ली !!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया !!

उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं !!
वक्त की आंधी में इन्सान बदल जाते हैं !!
सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें !!
लेकिन आंखें बंद करते ही इरादे बदल जाते !!

Sadabahar shayari

बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी !!
इन्हें बना दो किस्मत हमारी !!
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ !!
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!

मेरे होंटो पे एक दुआ रहती है !!
हर पल मुझे आपकी परवाह रहती है !!
खुदा हर ख़ुशी ज़िंदगी में दे आपको !!
हर दुआ में मेरी यही तमन्ना रहती है !!

Sadabahar shayari

मेरे होंटो पे एक दुआ रहती है !!
हर पल मुझे आपकी परवाह रहती है !!
खुदा हर ख़ुशी ज़िंदगी में दे आपको !!
हर दुआ में मेरी यही तमन्ना रहती है !!

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम !!
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम !!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन !!
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम !!

Khusi shayari in hindi

Sadabahar shayari

चेहरे पर हंसी छा जाती है !!
आँखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो !!
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है !!

सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है !!
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा !!
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में !!
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा !!

Sadabahar shayari

चलते रहने दो ये सिलसिले !!
ये मोहब्बतों के काफिले !!
बहुत दूर हम निकल जाएँ !!
कि लौट के फिर न आ सकें !!

तेरी याद हवा के झोंको में आएगी !!
तेरी याद फूलों की खुशबू में आएगी !!
हर एक तारा हमें तेरी याद दिलाएगा !!
और उस चाँद में भी बस तू ही तू नज़र आएगी !!

Sadabahar shayari

खुशबु तेरी मुझे महका जाती है !!
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है !!
सांस को बहुत देर लगती है आने में !!
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !!

उस नज़र की तरफ मत देखो !!
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है !!
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो !!
जो आपका इंतज़ार करती है !!

Sadabahar shayari

बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह !!
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं !!
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक !!
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं !!

पाने से खोने का मज़ा कुछ और है !!
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है !!
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा !!
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है !!

Sadabahar shayari

जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी !!
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी !!
उसके लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी !!
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी !!

दिल के समुन्दर में एक गहराई है !!
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है !!
जिस दिन हम भूल जाये आपको !!
समझ लेना हमारी मोत आई है !!

प्यार जितना खूबसूरत होता है !!
उससे भी ज्यादा खूबसूरत आप हो !!
प्यार अगर जिंदगी है तो मेरी जिंदगी आप हो !!

Heart Touching love shayari for girlfriend,

देखा है तुझे मेरी आँखों ने !!
छूआ है तुझे मेरे होंठों ने !!
हमने तो कुछ नहीं किया सनम !!
प्यार किया है तुझे मेरे हाथों ने !!

Sadabahar shayari

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे !!
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे !!
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी !!
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे !!

मैंने कहा जिंदगी है तू मेरा !!
मैंने कहा प्यार है तू मेरा !!
मुझसे कभी जुदा होने का !!
सोचना भी मत क्योंकि बस !!
तू ही तो पहचान है मेरा !!

Sadabahar shayari

सितम को हमने बेरुखी समझा !!
प्यार को हमने बंदगी समझा !!
तुम चाहे मुझे जो समझो !!
हमने तो तुम्हें अपनी ज़िंदगी समझा !!

धड़कनों को कुछ तो काबू कर ऐ दिल !!
अभी तो पलकें झुकाई है !!
मुस्कुराना बाकी है उनका !!

Sadabahar shayari

आँखों से आँखों को कुछ कह जाने दो !!
कुछ पल साथ इन्हे रह जाने दो !!
हर पल तनहा लगता है क्यों !!
नज़रो के साथ इनको बह जाने दो !!

उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया !!
हमारी तो बात और थी !!
उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया !!

Sadabahar shayari

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो !!
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो !!
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू !!
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !!

जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो !!
इस बात का हमें गम न कोई होगा !!
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो !!
हम पर इससे बड़ा सितम न कोई होगा !!

beautiful hindi love shayari

प्यार आ जाता है आँखें रोने से पहले !!
हर खवाब टूट जाता है सोने से पहले !!
इश्क़ है गुनाह ये समझ गये हम !!
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले !!

Sadabahar shayari

रब से आपकी खुशीयां मांगते है !!
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है !!
सोचते है आपसे क्या मांगे !!
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!

तेरे प्यार की हीफ़ाजत !!
कुछ इस तरह की हमने !!
जब भी किसी ने प्यार से देखा !!
तो नजरें झुका दी हमने !!

Sadabahar shayari

दिल के समुन्दर में एक गहराई है !!
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है !!
जिस दिन हम भूल जाये आपको !!
समझ लेना हमारी मोत आई है !!

कोई है जो दुआ करता है !!
अपनों मे मुझे भी गिना करता है !!
बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम !!
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है !!

Sadabahar shayari

तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो !!
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो !!
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे !!
सर से पाँव तक शराब जैसी हो !!

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो !!
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो !!
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना !!
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो !!

Sadabahar shayari

तुझे चाहते है बे-इंतेहा पर चाहना नहीं आता !!
ये कैसी मोहब्बत है कि हमें कहना नही आता !!
ज़िंदगी में आ जाओ हमारी ज़िंदगी बन कर !!
के तेरे बिन हमें ज़िंदा रहना नही आता !!
हर पल तुझे बस तुझे दुआओं मे माँगते हैं !!
क्या करें के तुम्हारे सिवा कुछ माँगना नहीं आता !!

मेरे वजूद में वफ़ा की रोशनी उतार दे !!
फिर इतना प्यार दे के मुझे चाहतो से मार दे !!
बहुत उदास हू इसलिए मैं तेरे पास आ गया !!
कुछ ऐसी बात कर जो दिल को क़रार दे !!
सुना है तेरी एक नज़र से संवरती हैं ज़िंदगी !!
जो हो सके तो आज मेरी ज़िंदगी संवार दे !!

Sadabahar shayari

दिल की हर बात जमाने को बता देते हैं !!
अपने हर राज पर से परदा उठा देते हैं !!
आप हमें चाहें न चाहें इसका गिला नहीं !!
हम जिसे चाहें उस पर जान लुटा देते हैं !!

बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह !!
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं !!
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक !!
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं !!

Sadabahar shayari

नज़रें मिल जाएं तो प्यार हो जाता है !!
पलकें उठ जाएं तो इज़हार हो जाता है !!
ना जाने क्या कशिश है आपकी चाहत में !!
कि कोई अनजान भी !!
हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है !!

Read This Status ::-

  1. Life Shayari in English 
  2. Attitude Instagram Bio For Boys
Rate this post

Leave a Comment