900+ Best Romantic Love Shayari SMS | बेशक तुझसे कहा नहीं जातामगर ये सच है…. 

Looking for the perfect words to express your love? Look no further, as we have the solution for you! Our collection of Romantic Love Shayari SMS is designed to capture the essence of love and convey it beautifully and expressively. From soul-stirring verses to enchanting melodies, each Shayari is created to touch the heart and build an everlasting connection. Whether you want to impress your partner, rekindle the spark in your relationship, or simply express your deepest emotions, our romantic Shayari in

Romantic Love Shayari SMS

इस मेहरबाँ नज़र की इनायत का शुक्रिया !!
तोहफ़ा दिया है ईद पे हम को जुदाई का !!

ऐ चाँद चला जा क्यूँ आया है तू मेरी चौखट पर !!
जुदा गया वो शख्स जिस के धोखे मे तुझे देखते थे !!

तुम क्या जानो तुम क्या समझो बात मेरी तन्हाई की !!
जब अंगड़ाई पे अँगड़ाई लेती है रात जुदाई की !!

तुझसे जुदा होने का जहर पी लिया यारा मैंने !!
जैसे था मुमकिन बस फिर भी जी लिया यारा मैंने !!

जुदा हुए हैं कई लोग एक तुम भी सही !!
इतनी सी बात पे जिंदगी तू हैरान क्यों हैं !!

जुदाई भी सह रहे हैं और कुछ ना कह रहे हैं !!
ऐ बेवफा हम अब भी तेरा मान रख रहे हैं !!

उस शख्स को बिछड़ने का सलीका नहीं आता !!
जाते जाते खुद को मेरे पास छोड़ गया !!

जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से !!
कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी !!

तुमने तो मुझसे वफ़ा की !!
फिर क्यों तुम्हें अफ़सोस गम ऐ जुदाई का है !!
दगा तो की है मैंने तेरे साथ !!
फिर क्यों तुम्हें अफ़सोस मेरी बेवफाई का है !!

जुदाई की घड़ी में अगर कोई हसीना मिल जाए !!
तो यूं समझना की सावन का महीना मिल जाए !!
जोहरी अपने आप को तुम उस वक्त समझना !!
जब आपको गलियों में कोई नगीना मिल जाए !!

love and romantic shayari

नहीं था यकीन कभी मुझे !!
मिलना पड़ेगा जुदाई के बाद !!
फिर भड़क उठगेंगे जज़्बात मेरे !!
तुम्हारी उस बेवफाई के बाद !!

मैं समझा था कि लौट आते हैं जाने वाले !!
तू ने जाकर तो जुदाई मेरी क़िस्मत कर दी !!

कट ही गई जुदाई भी कब ये हुआ कि मर गए !!
तेरे भी दिन गुजर गए मेरे भी दिन गुजर गए !!

किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो !!
जिस्म से रूह को लेने फ़रिश्ते नहीं आते !!

तेरी तस्वीर को सीने से लगा लेती हूँ !!
इस तरह जुदाई का गम मिटा लेती हूँ !!

जुदाई हो अगर लम्बी तो अपने रूठ जाते है !!
बहुत ज्यादा परखने से भी रिश्ते टूट जाते है !!

मुमकिन फैसलों में एक हिज्र का फैसला भी था !!
हम ने तो एक बात की उसने कमाल कर दिया !!

जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ !!
उसने सदियों की जुदाई दी है !!

मुस्कुराने कि आदत भी कितनी महेंगी पड़ी !!
हमे छोड़ गया वो ये सोच कर कि हम जुदाई में खुश हैं !!

जुदा हुए हैं बहुत से लोग एक तुम भी सही !!
अब इतनी सी बात पे क्या जिंदगी हैरान करें !!

अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चिराग !!
इनसे कब हिज्र कि रातों में उजाला होगा !!

अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो !!
तुम मुझे ख़्वाब में आकर न परेशान करो !!

shayari love shayari

इसे भी पढ़ें –

  1. Sadabahar shayari 
  2. Zakhmi Shayari In Hindi 

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें !!
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें !!

इस क़दर मुसलसल थीं शिद्दतें जुदाई की !!
आज पहली बार उस से मैं ने बेवफ़ाई की !!

जाने उस की जुदाई क्या होगी !!
जिसका मिलना ही हादसा है मुझे !!

महीने वस्ल के घड़ियों की सूरत उड़ते जाते हैं !!
मगर घड़ियां जुदाई की गुज़रती हैं महीनों में !!

इन आँखों में जो तस्वीर है वो तेरी है !!
दिल की हर धड़कन बस तेरी है !!
नहीं चाहिए सारे जहाँ की खुशियां मुझे !!
खुदा करे तुझे मिल जाएँ !!
वो सारी खुशियाँ जो मेरी है !!

उन्हें शक है के हम उनके लिए !!
जान नहीं दे सकते !!
पर हमे खौफ है के वो बहुत रोएंगे !!
हमे आजमाने के बाद !!

मुस्कुराने पे शुरू हो !!
और रुलाने पे ख़त्म हो जाये !!
ये वही ज़ुल्म है जिसे लोग !!
मोहब्बत कहते हैं !!

तेरी खुशियो को सजाना चाहता हूँ !!
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूँ !!
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी !!
ये लब्ज़ो में नहीं पास आ कर बताना चाहता हूँ !!

हर आईने की किस्मत में तस्वीर नहीं होती !!
हर किसी की एक जैसी तक़दीर नहीं होती !!
बहुत खुशनसीब होते है वो जिनके हाथो में !!
मिलने के बाद बिछड़ने की लकीर नहीं होती !!

चाँद से हसीन है चांदनी !!
चांदनी से हसीन है रात !!
रात से हसीन है ज़िन्दगी !!
और वह ज़िन्दगी हैं आप !!

निगाहें आपकी पहचान है हमारी !!
मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी !!
खयाल रखना अपना क्योंकि !!
जान है आप हमारी !!

सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही !!
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही !!
ये सोच के की कोई मनाने नहीं आएगा !!
अब हमें रूठ जाने की आदत नहीं रही !!

ITNI मोहब्बत से NA बुलाया करो !!
हम जैसे _DIL वालों को !!
HUM इतने सीधे हैं के सब काम !!
छोड़ – छाड़ KE आ जायेंगे !!

romantic couple shayari in hindi

सुनो गुलसन तो तुम हो मेरे !!
दुनिया का मै क्या करू !!
नैनो में बस गए हो तुम !!
नजारों का मै क्या करू !!

SUNO ,गुलसन तो तुम हो मेरे !!
DUNIA का मै क्या करू !!
नैनो में बस गए हो TUM !!
नजारों का MAIN क्या करू !!

PAGLI !!
बेसक तुझे सब PYAR करते होंगे !!
मगर ठंड में TUJHE !!
गले लगाकर PYAR तो MAIN ही करूंगा !!

मेरे और उस के दरमियां निकला !!
उम्र भर की जुदाई का रिश्ता !!

हर आग़ाज़ पहुंचता है अंजाम को !!
मिलन का पीछा करती है जुदाई !!

उसको जुदा हुए भी ज़माना बहुत हुआ !!
अब क्या कहें ये क़िस्सा पुराना बहुत हुआ !!

जाने उसकी जुदाई क्या होगी !!
जिसका मिलना ही हादसा है मुझे !!

पीली पीली रुत जुदाई की अचानक आएगी !!
क़ुर्बतों का सब्ज़ मौसम बेवफ़ा हो जाएगा !!

हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई था अगर !!
फिर ये हंगामा मुलाक़ात से पहले क्या था !!

मैं टूट जाता हूँ और दूर जा बिखरता हूँ !!
अगर जुदाई का सदमा ज़रा भी होता है !!

जिसकी आँखों में कटी थीं सदियां !!
उसने सदियों की जुदाई दी है !!

बीमार-ए-मोहब्बत का ख़ुदा है जो सँभल जाए !!
है शाम भी मख़दूश जुदाई की सहर भी !!

romantic mohabbat shayari

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है !!
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है !!

कभी कभी तो ये दिल में सवाल उठता है !!
कि इस जुदाई में क्या उस ने पा लिया होगा !!

आप को पा कर अब खोना नहीं चाहते !!
इतना खुश हैं कि अब रोना नहीं चाहते !!

बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने ना अब किसी !!
को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाह !!

आओ किसी रोज मुझे टूट के बिखरता देखो !!
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो !!

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है !!
तेरी याद बहुत बेकरार करती है !!

तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल !!
हार जाने का हौसला है मुझे !!

मेरी धड़कनों मे तुम धड़कती हो !!
चाहो तो महसूस कर लो !!

मेरी हर सुबह बेहतरीन होगी !!
अगर वो सबह आपकी बाहों में आँख खुल !!

सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो !!
मुझे भी अपनी जिद्द बना लो !!

हल्की हल्की सी हंसी ,साफ़ इशारा भी नहीं !!
जान भी ले गए और जान से मारा भी नहीं !!

मैंने खुद को तुमसे जोड़ दिया !!
और बाकी सब किस्मत के हाथ छोड़ दिया !!

सीने से लगा के तुमको ये कहना है !!
में बस तुम्हारा हु और अब तेरा हो के रहना है !!

दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे_साथ !!
सुना हैं “दर्द” बहुत समय तक साथ रहता हैं !!

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये !!
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये !!

shayri in hindi romantic

मोहब्बत उस “शक्स” से नही होती जिसके साथ रहा जाए !!
मोहब्बत तो उससे होती है जिसके_बिना रहा न जाए !!

बंध जाये किसी से रूह का बंधन !!
तो इजहार-ए-मोहब्बत को अल्फ़ाज़ों की जरुरत नहीं होती !!

मेरे से पूछती हैं “किस्मत” होती है क्या !!
अभी किस्मत न होती तो बता तुम मुझे कैसे मिलती !!

एक अच्छा RELATIONSHIP वही होता हैं !!
जिसमे EGO नही सिर्फ PYAAR होता हैं !!

किसी का पहला_प्यार बनना बड़ी बात नहीं हैं !!
अगर बनना है तो इकलौता प्यार बनो !!

उससे खफा होकर भी देखेंगे एक दिन !!
कि उसके मनाने का अंदाज कैसा है !!

ना मेरी नीयत बुरी थी ना उसमे कोई बुराई थी !!
सब मुक़द्दर का खेल था बस किस्मत में जुदाई थी !!

लफ़्ज़ो मे बाते बया कर पाते तो कब का !!
कर देते मगर बयां करना नही आता हमे !!

मेरी हर बात से अब इग्नोर करने लगा है वो !!
जुदाई का लगता है मन बना चुका है वो !!

जुदाई का जहर पी लेते है !!
क्योकि हम मरते नही जी रहते है !!

जुदाई तुझसे इश्क में सही नहीं जाती !!
जो दिल में बात है वो लबों से कही नही जाती !!

इश्क और इबादत कहां जुदा है !!
जिस पर आ जाए वहीं खुदा है !!

shayari in love romantic

इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए !!
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है !!

उसकी जुदाई को लफ़्ज़ों मे कैसे बयान करे !!
वो रहती दिल में धडकती दर्द मे और बहती अश्क में !!

अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की तुम !!
क्या समझो तुम क्या जानो बात मेरी तन्हाई की !!

उसे हम छोड़ दें लेकिन बस इक छोटी सी उलझन हैं !!
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई मौत होती है !!

कोशिश तो होती है कि तेरी हर ख़्वाइश पूरी करूँ !!
पर डर लगता है कि तू ख़्वाइश में कहीं मुझसे जुदाई ना माँग ले !!

जुदाई हल नहीं है मसलों का !!
समझते क्यों नहीं बात मेरी !!

मिटा ना पाओगें मेरे निशा दिल से !!
मिलने से जुदाई तक बेशुमार हुं में !!

हमेशा के लिए बिछड़ा कोई !!
जुदाई गूंजती है जिस्म व जान में !!

मोहब्बत एक तरफा होती तो जुदाई सह भी लेते !!
दर्द तो इस बात का है कि मोहब्बत उसे भी थी !!

हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक !!
हसाएंगे आपको ख़ुशी से ग़म तक !!
ऐ यार कभी हमसे रूठ ना जाना !!
साथ रहना हमारे आखरी दम तक !!

दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना !!
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना !!
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें !!
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना !!

ज़िन्दगी में ज्यादा ख़ुशी मिले तो !!
पीछे मुड़कर देख लेना !!
हम आपके पीछे ही होंगे !!
पर दुःख में कभी पीछे मुड़कर ना देखना !!
क्यू कि तब हम आपके साथ होंगे !!

ज़िंदगी भर आपका साथ ना छोड़ पाएंगे !!
आप समजते है हम आपको भूल जायेंगे !!
हर कोई नहीं होता है हम जैसा !!
ये आप भी किसी दिन जान जायेंगे !!

माना के मुझसे वह खफा रहे होंगे !!
हो सकता है वह मुझे आज़मा रहे होंगे !!
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें !!
जितनी शिद्दत से वह हमें भुला रहे होंगे !!

रुठने का हक आप रखते है !!
तो मनाने की चाहत हम रखते है !!
आपके होठों पे मुस्कुराहट यु ही बनी रहे !!
ये ही दुआ रब से हम रोज करते है !!

देखकर तुम्हारी वफाओ को !!
आरज़ू-ए-वफ़ा मेरी भी होती है !!
न करो तुम ऐसे शरारते !!
मेरी नीयत खराब होती है !!

बस एक छोटी सी दुआ है !!
जिन लम्हों में तुम !!
मुस्कुराते हो !!
वो लम्हे कभी खत्म न ह !!

अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो !!
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो !!

आपकी आहट दिल को बेकरार करती है !!
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है !!

यूं तो किसी चीज के मोहताज नही !!
हम बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !!

hindi mein shayari love

अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो !!
तुम ख़्वाब में आकर मुझे परेशान न करो !!

जुदाई सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे !!
रोते है मगर आँखो मे आँसूं नही होते !!

मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो !!
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो !!

तेरे न होने से ज़िन्दगी में बस इतने से काम रहते है !!
मैं चाहे लाख मुस्कुराओ इन आँखों में नम ही रहते हैं !!

उनके सीनो में कभी झांक कर तो देखो तो !!
सही कितना रोते हैं तन्हाई में औरों को हंसाने वाले !!

इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए !!
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है !!

कितने बरसों का सफर खाक हुआ !!
उसने जब पूछा कहो कैसे आना हुआ !!

ये और बात है की वो निभा न सके !!
मगर जो किए थे उन्होंने वो वादे गजब के थे !!

मुदत बाद मिले तो मेरा नाम पूंछ लिया उसने !!
बिछड़ते वक़्त जिसने कहा था की तुम याद बहुत आओगे !!

मत चाहो किसी को इतना के बाद में रोना पड़े !!
क्यों के दुनिया दिल से नहीं ज़रुरत से प्यार करती है !!

ख़ुश्क ख़ुश्क सी पलकें और सूख जाती हैं !!
मैं तेरी जुदाई में इस तरह भी रोता हूँ !!

बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने ना अब किसी !!
को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाह !!

ना मेरा दिल बुरा था !!
ना उसमे कोई बुराई थी !!
सब मुक़द्दर का खेल है !!
बस किस्मत में जुदाई थी !!

हम ने माँगा था साथ उनका !!
वो जुदाई का गम दे गए !!
हम यादो के सहारे जी लेते !!
वो भुल जाने की कसम दे गए !!

हो जुदाई का सब कुछ भी !!
मगर हम उसे अपनी खता कहते हैं !!
वो तो साँसों में बसी है मेरे !!
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं !!

तेरा तो है हिसाब बरसों का !!
मैं तो लम्हों में रोज़ जीता हूँ !!
हिज्र में है ये ज़िन्दगी गुज़री !!
ग़म जुदाई का रोज़ पीता हूँ !!

दिल को रखेंगे दिल में या दिल से जुदा करेंगे !!
नहीं मोहताज दौलत का जिसे खुदा ने सूरत दी !!
क्या खूब लगता है चाँद बिना गहने के !!

दुनिया में हो चाहे जितनी बफा !!
सिर्फ बेवफाई नसीब हमारा है !!
क्यों धोखा देती हो जज़्बात को !!
सिर्फ जुदाई नसीब हमारा है !!

चाहतों का खूब सिला दिया है !!
तड़पना पड़ता है उसकी जुदाई के बाद !!
हकीकत में हैं वो गैर के पहलु में !!
तड़पना पड़ता है उसकी बेवफाई के बाद !!

जुदाई तो किस्मत में है हमारी !!
खुश हैं कुछ पल का प्यार तो मिला !!
जाते जाते भी खुशियां मेरे नाम कर गया वो !!
खुश हैं कि कोई ऐसा दिलदार तो मिला !!

गम नहीं है मुझे तेरी जुदाई का !!
अफसोस है तूने औरों का आशियाँ बसा दिया !!
तूने पैसे को अहमियत दी वफा से ज्यादा !!
पैसे के लिए ही तूने मेरा जहाँ ठुकरा दिया !!

हर महफ़िल से जो निकाला गया हो !!
उससे पूछो रुस्वाई का दर्द !!
ठोकर खा कर जो बैठा हो !!
उससे पूछो इश्क में जुदाई का दर्द !!

ना मेरा दिल बुरा था !!
ना उसमे कोई बुराई थी !!
सब मुक़द्दर का खेल है !!
बस किस्मत में जुदाई थी !!

इसे भी पढ़ें –

  1. Zamana Shayari in Hindi
  2.  Best Radha Krishna Shayari

हम ने माँगा था साथ उनका !!
वो जुदाई का गम दे गए !!
हम यादो के सहारे जी लेते !!
वो भुल जाने की कसम दे गए !!

हो जुदाई का सब कुछ भी !!
मगर हम उसे अपनी खता कहते हैं !!
वो तो साँसों में बसी है मेरे !!
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं !!

तेरा तो है हिसाब बरसों का !!
मैं तो लम्हों में रोज़ जीता हूँ !!
हिज्र में है ये ज़िन्दगी गुज़री !!
ग़म जुदाई का रोज़ पीता हूँ !!

हमने तो ऊमर गुज़ार दी तन्हाई में !!
सह लिए सित्तम तेरी जुदाई में !!
अब तो यह फ़रियाद है खुदा से !!
कोई और ना तड़पे तेरी बेवफ़ाई में !!

क़र्ज़ गम का चुकाना पड़ा है !!
रो के भी मुस्कुराना पड़ा है !!
सच को सच कह दिया इसी पर !!
मेरे पीछे जमाना पड़ा है !!

किसी लिबास की ख़ुशबू जब उड़ के आती है !!
तेरे बदन की जुदाई बहुत सताती है !!
तेरे बगैर मुझे चैन कैसे पड़ता है !!
मेरे बगैर तुझे नींद कैसे आती है !!

कभी आँसू तो कभी मुस्कान आ जाती हैं !!
जब तेरी याद मेरे दिल के मकान आ जाती हैं !!
ये इश्क़ हैं तेरा या दिल कि नादानी !!
हर लम्हा तेरी याद आ जाती हैं !!

यादो कि किमत वो क्या जाने !!
जो खुद खादो को मिटा दिया करते हैं !!
यादो का मतलब उनसे पुछो जो !!
सिर्फ यादो के सहारे ही जिया करते हैं !!

तेरे ना होने से जिंदगी में बस इतनी सी कमी रहती है !!
मैं चाहे लाख मुस्कुराऊ इन आँखों में नमी ही रहती हैं !!

यूँ लगे दोस्त तेरा मुझ से ख़फ़ा हो जाना !!
जिस तरह फूल से ख़ुशबू का जुदा हो जाना !!

मोहब्बत रब से हो तो सुकून देती हैं !!
न खतरा हो जुदाई का न डर हो बेवफाई का !!

मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमे !!
छोड़ गया वो ये सोच कर की हम जुदाई मे भी खुश है !!a

Rate this post

Leave a Comment