raksha bandhan shayari 2 line,
मन को छु जाती है तेरी हर बात !!
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात !!
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख !!
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई !!
विश्वास का धागा प्यार का धागा !!
खुशियों का धागा यादों का धागा !!
दोस्ती का धागा मन का धागा !!
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा !!
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !!
माथे पर टिका कलाई पर राखी !!
मुंह पर मुस्कान दिल में प्यार !!
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार !!
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार !!
Raksha Bandhan Status in Hindi
तू मेरे सिर का ताज है !!
तेरे संग जीवन भर रहना है !!
भाई का बहन से यही कहना है !!
हैप्पी रक्षाबंधन !!
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है !!
हर तरफ खुशियों की बौछार है !!
और बंधा एक रेशम की डोरी में !!
भाई-बहन का प्यार है !!
अनोखा भी है, निराला भी है !!
तकरार भी है तो प्रेम भी है !!
बचपन की यादों का पिटारा है !!
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है !!
Raksha Bandhan Status in Hindi
राखी का त्यौहार है !!
राखी बंधवाने को भाई तैयार है !!
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो !!
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो !!
सावन की रिमझिम फुहार है !!
रक्षाबंधन का त्यौहार है !!
भाई बहन की मीठी सी तकरार है !!
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है !!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ !!