raksha bandhan ke liye shayari
दुनिया की नजरो में भाई !!
चाहे जैसा हो लेकिन !!
बहन की नजर में !!
वो हीरो होता है !!
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार !!
सूरज की किरणे खुशियों की बहार !!
चांद की चांदनी अपनों का प्यार !!
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार ।।
आसमान नीला है !!
राखी का दिन खिला है !!
बहन को भाई मिला !!
सब का मुख खिला-खिला है !!
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे !!
अपने दिल से ना जुदा करना !!
राखी के पावन दिन पर भैया !!
बहना को याद करना !!
Raksha Bandhan Status in Hindi
डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं !!
पर दो दिन से घर पर हूं कमरे में बंद !!
राखी का त्यौहार जो आया है भाई !!
हैप्पी रक्षा बंधन !!
भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती !!
दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया !!
राखी बंधुआलो, बना लो मुझको बहना !!
हैप्पी रक्षा बंधन !!
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन !!
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन !!
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी !!
देखी से भर आया भाई का मन !!
Raksha Bandhan Status in Hindi
सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया !!
लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता !!
हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया !!
हैप्पी रक्षा बंधन !!
खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले !!
जीवन तुझे खुशहाल मिले !!
रहे हर जन्म साथ अपना और !!
तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले ।।
हैप्पी रक्षा बंधन !!