201+ Best Raksha Bandhan Status in Hindi | रक्षाबंधन पर स्टेटस…

raksha bandhan special shayari

बहन का प्यार एक वो रोशनी है !!
जिसमे बचपन कि किलकारियां !!
एक संगीत बनकर गूंजती है !!

सूरज की तरह चमकते रहो !!
फूलों की तरह महकते रहो !!
यही दुआ है कि आप सदा खुश रहो !!

दोस्त आते और जाते हैं !!
लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई !!
हमेशा मौजूद होते हो !!

Raksha Bandhan Status in Hindi

बना रहे ये प्यार सदा रिश्तों का एहसास !!
सदा कभी ना आये इसमें दूरी !!
राखी लाये इसमें खुशियाँ पूरी !!

रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा, बहन बांधे राखी !!
भाई करे वादा, बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा !!
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा !!

बहनें शायद परिवार का सबसे कॉम्पटीटिव रिश्ता होती हैं !!
लेकिन एक बार जब बहनें बड़ी हो जाती हैं !!
ये सबसे मजबूत रिश्ता बन जाता है !!

Raksha Bandhan Status in Hindi

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की !!
बौछार है,और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई !!
बहन का प्यार है रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !!

भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने !!
माँ को बनाया,और माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं !!
हो सकती,इसलिए भगवान ने बहन को बनाया !!

जैसे माँ को हर बात अपने बेटे की पता होती हैं जो वह बताता नहीं !!
वैसे ही एक बहन को भी अपनी भाई की हर बात पता होती हैं, जो उसे बताता नहीं !!
जिन्दगी की मिठाइयों में बहने चॉकलेट की तरह होती है !!

Raksha Bandhan Status in Hindi

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है !!
चाहे कुछ भी हो हालात !!
ये रिश्ता हमेशा साथ निभाता है !!

चन्दन की डोरी फूलों का हार !!
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार !!
जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार !!

तुम इतने अलग हो सकते हो जितने सूरज और चंद्रमा !!
लेकिन तुम दोनों के दिलों से एक ही खून बहता है !!
तुम्हे उसकी ज़रूरत है,जैसे उसे तुम्हारी ज़रूरत है !!

Leave a Comment