201+ Best Raksha Bandhan Status in Hindi | रक्षाबंधन पर स्टेटस…

raksha bandhan status hindi

कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है !!
एक में सब मुझको परायी कर देंते है !!
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है !!

प्रेम की डाली, मुंह पर लाली !!
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई !!
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली !!

त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है !!
पर वो पल बेहद खूबसूरत है !!
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है !!

Raksha Bandhan Status in Hindi

बहनें इस अराजक दुनिया में !!
बस एक दूसरे के लिए मौजूद होकर !!
एक सुरक्षा जाल की तरह काम करती हैं !!

एक बहन दिल के लिए एक उपहार है !!
आत्मा के लिए एक दोस्त !!
जीवन के अर्थ के लिए एक सुनहरा धागा है !!

मैं कुछ बातों पर बिना सोचे समझे अचानक से रोने लगता हूं !!
जैसे जब मुझे कोई फूल, या अन्य उपहार देता है !!
या मेरी बहन मुझे प्यार से गले लगाती है !!

Raksha Bandhan Status in Hindi

फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है !!
सारी उमर हमें संग रहना है रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन !!

सजाई थी कलाई पर मधुर वो स्नेह की राखी !!
घड़ी वो प्यार की देखो मुझे पल पल रुलाती है !!

बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे !!
लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त की तरह साथ देती है !!

Raksha Bandhan Status in Hindi

दोस्त आते और जाते हैं !!
लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई !!
हमेशा मौजूद होते हो !!

मैं जिसके कोई भाई या बहन नहीं हैं !!
उन लोगों को कुछ भोली जलन के साथ देखता हूँ !!
जिन्हें कहा जा सकता है कि वे दोस्तों के साथ पैदा हुए !!

Leave a Comment