201+ Best Raksha Bandhan Status in Hindi | रक्षाबंधन पर स्टेटस…

happy raksha bandhan status 2023

बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार के लड़को को सूनी कलाई मुबारक हो !!
बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार के लड़को को राखी की बधाई !!

न लाना आँख में आंसू यहाँ मै टूट जाऊंगा !!
बहन तेरी दुआ ही तो नया जज़्बा जगाती है !!

लड़ाई भी किया करती तनिक सी बात पर जब तूँ !!
ठिठोली वो मुझे तेरी नही अब भूल पाती है !!

Raksha Bandhan Status in Hindi

कुचल सर दुश्मनो के मै मिलूंगा फिर तुम्हे जल्दी !!
सपथ उस डोर की तेरी नही मुझको भुलाती है !!

बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है जिसमे हमारे !!
बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है !!

तुम्हारे स्नेह की राखी बहन अब याद आती है !!
अभी घर आ नही सकता मुझे सीमा बुलाती हे !!

Raksha Bandhan Status in Hindi

फूलों का तारों का सबका कहना है,एक हजारों में मेरी बहना है !!
सारी उमर हमें संग रहना है,रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन !!

लगाये घात बैठे हैं दरिंदे आज सरहद पर !!
वतन की आबरू की ही फिकर हरदम सताती है !!

दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना !!
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना !!

Raksha Bandhan Status in Hindi

रेशम की डोरी फूलो का हार सावन में आया राखी का त्यौहार !!
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है देखो दोनों में कितना है प्यार !!

जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों !!
तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है !!

Leave a Comment