raksha bandhan whatsapp status
सावन की रिमझिम फुहार है !!
रक्षाबंधन का त्यौहार है !!
भाई बहन की मीठी सी तकरार है !!
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है !!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ !!
इसे भी पढ़ें :-
भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार !!
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना !!
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी !!
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली !!
हैप्पी रक्षाबंधन !!
भाई बहन की यारी !!
पूरे जहान से प्यारी !!
Raksha Bandhan Status in Hindi
ये धागा नहीं वादा है !!
बहन का भाई पर भरोसा है !!
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये !!
अनमोल है बहन !!
सदा स्नेह लुटाइये !!
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार !!
मानते है भाई बहन देते है !!
एक दुसरे को प्यार और उपहार !!
Raksha Bandhan Status in Hindi
प्रेम की डाली मुंह पर लाली !!
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई !!
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली !!
मेरी प्यारी बहना तुम जल्दी घर आना !!
और मेरे लिया सुन्दर सी राखी लाना !!
हैप्पी राखी !!
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है !!
हर तरफ खुशियों की बौछार है !!
और बंधा एक रेशम की डोरी में !!
भाई-बहन का प्यार है !!
Raksha Bandhan Status in Hindi
राखी का त्यौहार है !!
राखी बंधवाने को भाई तैयार है !!
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो !!
बहना बोली “कलाई पीछे करो पहले उपहार दो”
आसमां से उतरी तू राजकुमारी है !!
मम्मी पापा की लाडली है तू !!
मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना !!
raksha bandhan ka status
दुनिया की नजरो में भाई !!
चाहे जैसा हो लेकिन !!
बहन की नजर में !!
वो हीरो होता है !!
इसे भी पढ़ें :-
राखी का त्यौहार है !!
राखी बंधवाने को भाई तैयार है !!
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो !!
बहना बोली कलाई पीछे करो पहले उपहार दो !!
अनोखा भी है !! निराला भी है !!
तकरार भी है तो प्रेम भी है !!
बचपन की यादों का पिटारा है !!
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है !
Raksha Bandhan Status in Hindi
जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों !!
तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है !!
सबसे प्यारी मेरी बहना सुख में दुःख में साथ रहना !!
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना !!
मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली !!
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली !!
दिल से दिल मिल गए !!
राखी के दिन भाई बहन मिल गए !!
हैप्पी रक्षा बंधन !!
Raksha Bandhan Status in Hindi
राखी का बंधन प्रेम का बंधन !!
राखी है हजारो खुशियों का बंधन !!
रक्षा का वादा है रक्षाबन्धन !!
बहनें इस अराजक दुनिया में !!
बस एक दूसरे के लिए मौजूद होकर !!
एक सुरक्षा जाल की तरह काम करती हैं !!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता !!
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता !!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !!
Raksha Bandhan Status in Hindi
चन्दन की डोरी, सावन के झूले !!
ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो !!
का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार !!
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी !!
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी !!