201+ Best Raksha Bandhan Status in Hindi | रक्षाबंधन पर स्टेटस…

raksha bandhan status to sister

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार !!
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना !!
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी !!
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली !!
हैप्पी रक्षाबंधन !!

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद !!
नीर बह रहा है आंखों से !!
मुख पर है खुशियां,दिल में है प्यार !!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !!

भाई बहन त्योहार है !!
सावन में फुआर है !!
मीठी सी तकरार है !!
यही राखी का त्यौहार है !!
हैप्पी रक्षा बंधन !!

Raksha Bandhan Status in Hindi

कलाई पर रेशम का धागा है !!
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है !!
बहन को भाई से रक्षा का वादा है !!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !!

तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं !!
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो !!
हक़ जमाती हो !!
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना !!

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है !!
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है !!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से !!
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है !!

Raksha Bandhan Status in Hindi

बहनें परेशान करती हैं इंटरफेयर करती हैं !!
कभी ना भूलने वाली उदासी गुस्से और मजाक में लिप्त होती हैं !!
उधार लेती हैं चीजें तोडती हैं बाथरूम पे कब्ज़ा कर लेती हैं !!
लेकिन अगर मुसीबत आती है बहनें मौजूद होती हैं !!
आपकी सभी लोगों से रक्षा करती हैं !!

Leave a Comment