85+ Best Muslim Couple quotes | मुस्लिम कपल कोट्स ईन हिंदी

islamic quotes for couples

सजदे की खूबसूरती यह है कि !!
हम फर्श पर सिर रख कर जो कहते है !!
वो अर्श पर सुनी जाती है !!
मुझे सुकून की तलाश थी !!
जवाब मिला अल्लाह के हो जाओ !!

खूबसूरत ज़िन्दगी का राज़ !!
दुआ की जाए दुआ दी जाए और दुआ ली जाए !!

वो तो अपने निकाह की तारीख बताने आये थे !!
हमें लगा हमें मोहब्बत की तालीम देने आये हैं !!

Muslim Couple quotes in hindi

बारहा तेरा इंतिज़ार किया !!
अपने ख़्वाबों में इक दुल्हन की तरह !!

क्या करे अंदाज़-ए-बयाँ आपकी निगाहों का !!
देखते ही निकाह करने को दिल करता हैं !!

वो ज़ालिम बात करने तक करने को राजी नहीं !!
और हम निकाह की हसरत लगाएं बैठे हैं !!

इस बात को छोड़ कर क्या हो रहा हैं !!
की उनका भी अब निकाह हो रहा हैं !!

Muslim Couple quotes in hindi

एक ही ख्वाहिश हैं इस दिल की !!
खुद को तुम्हारे नाम लिख दूँ उम्र भर के लिए !!
सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं !!
जिस को देखा ही नहीं उस को ख़ुदा कहते हैं !!

अगर दे अल्लाह तो कोई छीन नहीं सकता !!
अगर वो छीन ले तो कोई दे नहीं सकता !!

वफ़ा भी तुमसे और खफ़ा भी तुमसे !!
और देख लेना एक दिन निकाह भी तुमसे !!

हर ज़र्रा चमकता है अनवर-ए-इलाही से !!
हर सांस ये कहती है हम हैं तो खुदा भी

Leave a Comment