85+ Best Muslim Couple quotes | मुस्लिम कपल कोट्स ईन हिंदी

Muslim couple quotes in urdu

सलीक़ा ही नहीं शायद उसे !!
महसूस करने का !!
जो कहता है ख़ुदा है तो !!
नज़र आना ज़रूरी है !!

तेरा नाम दिल पर लिखूँ !!
तुझे मैं अपना बना लूँ !!
तुम कहो क़बूल है रिश्ता !!

सर झुका कर माँगा अल्लाह से तुम्हें !!
और हमने तुमको पा लिया !!
अल्लाह ने पूरी कर दी हमारी दुआ !!
हमने तुझे अपनी बीवी बना लिया !!

Muslim Couple quotes in hindi

लबो पर शिकायत !!
लिए खामोश बैठे हुए हैं !!
लगता है आज हमारे जनाब !!
हमसे नाराज हुए बैठे हैं !!

तेरे रुखसार पर ढले है !!
मेरी शाम के किस्से !!
खामोशी से माँगी हुई !!
मोहब्बत की दुआ हो तुम !!

थाम कर हाथ मेरा छोड़ ना जाना !!
रचा निकाह मुँह मोड़ ना जाना !!
तुम अपनाना ज़िंदगी भर के लिए !!
यह रिश्ता कहीं तुम तोड़ ना जाना !!

Muslim Couple quotes in hindi

प्यार हुआ है जो आपसे !!
ना जाने किस हद्द तक जाएगा !!
जब तक हैं साँसे जिस्म में !!
दिल तुझे ही पाना चाहेगा !!

बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी !!
इन्हें बना दो किस्मत हमारी !!
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ !!
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!

मुल्क लुट जाएगा ये आसार नज़र आते हैं !!
अब हुकूमत में सब मक्कार नज़र आते हैं !!
मुल्क की आज़ादी में लुटा दीं जानें हमने !!
और बेहयाओं को हम ही ग़द्दार नज़र आते हैं !!

तेरी किस्मत मेरी किस्मत जैसी है !!
और तू मेरी परछाई है !!
ना जाने इस सच्चाई ने भी !!
कितनी तकलीफ दिलाई है !!

Leave a Comment