825+ Best Miss You Jaan Shayari Hindi |बेस्ट मिस यू जान शायरी हिंदी में

Heart Touching Miss You Shayari English

सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता !!
प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं !!

तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे !!
अब आँख भर आती है मगर तुम नजर नहीं आते !!

मेरी मोहब्बत का एक उसूल है तू !!
जैसी भी हो मुझे कुबूल है !!

Miss You Jaan Shayari

बहुत फर्क था हम दोनों कि मोहब्बत में !!
मुझे उससे थी और उसे किसी और से !!

एक दिन हम एक दूसरे को ये सोचकर खो देंगे कि !!
जब वो याद नहीं करता तो मैं उसे क्यों याद करू !!

मुझे पता है कि तुम मेरे नहीं हो सकते !!
फिर भी तुम्हें ही सोचना अच्छा लगता है !!

Miss You Jaan Shayari

काश थम जाते वो दिन जब तुम्हें जान ने लगे थे हम !!
काश रुक जाते वो पल जब तुम्हें चाहने लगे थे हम !!

तुम भूल गए मुझे चलो अच्छा ही हुआ !!
कम से कम किसी एक की तो रातें सुकून से गुजरे !!

उसकी आँखों में देख जो मेरे ओंठो पर सच्ची सी !!
मुस्कराहट आती थी वो आज भी याद है मुझे !!

Miss You Jaan Shayari

आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो !!
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप !!
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता !!
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो !!

तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी !!
हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी !!
और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है !!
बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमारी !!

हस्ती तुम हो खुशी मेरे दिल को होती है !!
तकलीफ़ में तुम होती है तो आँखें मेरी रोती है !!
दूर तुम जाओ बेचैनी मुझे होती है !!
कभी आजमा कर देखो मोहब्बत ऐसे होती हैं !!

Miss You Jaan Shayari

नजरे-करम मुझ पर इतना न कर !!
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं !!
मुझे इतना न पीला इश्क़-ये-जाम की !!
मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं !!

मुझे इस बात का गम नही की !!
बदल गया जमाना !!
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो !!
कही तुम ना बदल जाना !!

आखों की नज़र से नहीं !!
हम दिल की नज़र से प्यार करते है !!
आप दिखे या न दिखे फिर भी !!
हम आपका दीदार करते है !!

Miss You Jaan Shayari

हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू !!
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू !!
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी !!
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू !!

जिस्म से नहीं !!
रूँह से तुम्हे चाहते है !!
मौत तो मुक्कमल है !!
एक दिन आनी है !!
पर कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते है !!

सुन तो ज़रा !!
तेरी हर मीठी यादें मेरी !!
आँखों में बसी हैं !!
और ये तब तक रहेंगी !!
जब तक ये आँखे खुली हैं !!

Miss You Jaan Shayari

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं !!
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं !!
पर हकीक़त तो ये है !!
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं !!

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है !!
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है !!
लगने लगते है सब बेगाने और !!
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है !!

अच्छा सुनो मुझे उस वक़्त !!
तुम पर बेहद प्यार आता है !!
जब मेरे कहने से पहले ही तुम !!
मेरे दिल की बात समझ जाती हो !!

Miss You Jaan Shayari

लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है !!
ये बेचैनियां मोहब्बत की !!
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल !!
की गहराईयो से पुकारा है !!

प्यार का मतलब ये नही होता की आपकी कोई !!
girlfrnd या boyfrnd हो प्यार का मतलब !!
ये होता है कोई special हो जिस की आप !!
फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो

मेरी हर सांस में तू है !!
मेरी हर खुशी में तू है !!
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं !!
क्योंकि मेरे पूरी जिंदगी ही तू है !!

Miss You Jaan Shayari

परछाई बन कर जिंदगी भर !!
तेरे साथ चलने का इरादा है !!
तोड़ कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें !!
तेरे साथ जीने का वादा है !!

कभी कभी गुस्सा !!
मुस्कुराहट से भी स्पेशल होता है !!
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है !!
मगर गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता है !!
जिसे हम हद से ज्यादा प्यार करते हैं !!

मोहब्बत सूरत से नही होती !!
मोहब्बत तो दिल से होती है !!
सूरत उनकी खुद ब खुद !!
अच्छी लगने लगती है !!
जिनकी कद्र दिल में होती है !!

Miss You Jaan Shayari

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है !!
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है !!

नजरों से ना देखो हमें तुममे हम छुप जाएंगे !!
अपने दिल पर हाथ रखो तुम हम वही तुम्हें मिल जाएंगे !!

अल्फाजों में क्या बयाँ करे अपनी मोहब्बत के !!
अफ़साने हम में तो तुम ही हो तुम्हारे दिल की खुदा जाने !!

Miss You Jaan Shayari

इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा !!
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे !!

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम !!
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम !!

कोई नाम नही इस रिश्ते का मगर !!
मेरे लिए बहुत खास हो तुम !!

Miss You Jaan Shayari

कोई नाम नही इस रिश्ते का मगर !!
मेरे लिए बहुत खास हो तुम !!

तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के !!
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ !!

होश बालो को खबर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है !!
एक बार इश्क करके देखिये जिंदगी क्या चीज़ है !!

Miss You Jaan Shayari

मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी !!
अब मै उसे खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी !!

काश तू आए और मुझे गले लगा कर कहे !!
यार अब मेरा भी दिल नहीं लग रहा तेरे बगैर !!

मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए !!
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए !!

Miss You Jaan Shayari

प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है !!
असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है !!

मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूंढे !!
मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढुंढी है !!

जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना !!
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना !!

Miss You Jaan Shayari

रूठे चाहे रब मेरा मुझसे !!
मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी !!

झुक जाते हैं जो लोग !!
आपके लिए किसी भी हद तक !!
वो सिर्फ आपकी इज्जत ही नहीं !!
आपसे मोहब्बत भी करते हैं !!

मुझे इस बात का गम नही की !!
बदल गया जमाना !!
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो !!
कही तुम ना बदल जाना !!

Miss You Jaan Shayari

चाहे जो हो हम रिश्ता निभाएंगे !!
हम वो इंसान हैं !!
जो बेवफाओं से भी वफ़ा करते हैं !!
पर तुम तो सच्चे वफादार हो !!

जिनका मिलना किस्मत में ना हो !!
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है !!

हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे !!

Miss You Jaan Shayari

इश्क़ किसको कब हो जाए अंदाजा नहीं होता !!
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!

मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं !!
मोहब्बत ज़िंदगी भर हो ये ज़रूरी है !!

रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दो से नही !!
नाराजगी शब्दो मे होनी चाहिए दिल मे नही !!

Miss You Jaan Shayari

वो भी एक दिन किसी और के हो जायेंगे जो कहते है !!
कि तुम्हारे अलावा जिंदगी में कोई आ ही नहीं सकता !!

हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे !!

इश्क़ किसको कब हो जाए अंदाजा नहीं होता !!
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!

मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं !!
मोहब्बत ज़िंदगी भर हो ये ज़रूरी है !!

Miss You Jaan Shayari

तेरी यादों की खुशबू से, हम महकते रहतें हैं,
जब जब तुझको सोचते हैं, बहकते रहतें हैं।

तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ !!
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ !!

मोहब्बत तो एक तरफा होती है !!
जो हो दो तरफा तो उसे नसीब कहते है !!

Miss You Jaan Shayari

तेरी Lovely सी आँखों ने मुझपे ऐसा Effect किया !!
की दिल ने सबको छोड़ के तुझको ही Select किया !!

ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश!!
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश!!

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो!!
मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ!!

Miss You Jaan Shayari

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर !!
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना !!
की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे !!

अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही !!
और सोने से पहले याद करता है !!
तो यकीनन आप उसके लिये बहुत खास हो !!

हमेशा उस इंसान के करीब रहो !!
जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के !!
और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए !!

Miss You Jaan Shayari

कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का !!
सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाये !!
तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है !!

इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो !!
अगर वो आप से सच में प्यार करता है !!
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा !!

दिल को तेरी ही तमन्ना दिल को है !!
तुझसे ही प्यार चाहे तू आये या न आये !!
हम करेंगे इंतजार !!

Miss You Jaan Shayari

हँसना तो मुझे आता है !!
रोना किसी ने सिखा दिया !!
बोलने में तो हम माहिर है !!
चुप रहना किसी ने सीखा दिया !!

रिश्तो की खूबसूरती !!
एक दूसरे को बात बर्दाश्त करने में है !!
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो !!
अकेले रह जाओगे !!

जो इंसान आपसे !!
हर बात शेयर करता हो !!
समझ लेना उसके लाइफ में !!
आपसे ज्यादा कोई Important नहीं !!

Miss You Jaan Shayari

तुम मेरे हो जाओ !!
ऐसी जिद्द नहीं करूँगा !!
मैं तुम्हारा हो चूका हूँ !!
ये हक से कहूँगा !!

ऐसा क्या लिखूं !!
कि तेरे दिल को तसल्ली हो जाये !!
क्या ये बताना काफी नहीं !!
कि मेरी जिंदगी हो तुम !!

चाहत के चिरागों में !!
ये अजीब बात है !!
मध्यम तो हो जाते हैं !!
मगर बुझते नहीं !!

क्या तारीफ करू उसकी !!
क्या बताऊँ क्या खूबी है उसकी !!
दुनिया तो नहीं मगर समझो !!
उसके बिना ये दुनिया अधूरी है !!

किसी को चाहो तो इस अंदाज से चाहो कि !!
वो तुम्हें मिले या ना मिले !!
मगर उसे जब भी प्यार मिले !!
तो तुम याद आओ !!

कही भी नहीं लिखा है कि !!
इश्क जवानी में ही होता है !!
लेकिन यह जब भी होता है !!
इंसान जवां जरुर हो जाता है !!

ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है !!
पर सिर्फ तब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है !!

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है !!
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं !!

इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे !!
इश्क वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे !!

बहुत छोटी हैं मेरे ख्वाहिशों की List !!
पहली भी तुम और आख़री भी तुम !!

सच्चा प्यार करने वाले ही रोते हैं !!
टाइम पास करने वालों को मैंने !!
अक्सर सुकून की नींद सोते देखा है !!

प्यार वो नहीं जिसमें Attitude और Ego हो !!
प्यार तो वो है जिसमें एक रूठने में Expert हो !!
तो दूसरा मनाने में Perfect हो !!

Miss You Jaan Shayari

इश्क पर जोर नहीं किसी का !!
यह वो आतिश है गालिब !!
के लगाए ना लगे और बुझाए ना बुझे !!

संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है !!
जिनका हमसे पिछले जन्मों का कोई रिश्ता होता है !!
वरना दुनिया के इस भीड़ में कौन किसको जानता है !!

रोना बहुत आसन है !!
मगर दर्द को अन्दर छुपाकर !!
मुस्कुराना बहुत मुश्किल !!

जान लेने पर तुले हैं दोनों मेरी !!
इश्क हार नहीं मानता !!
दिल बात नहीं मानता !!

इंसान हंस तो किसी के भी सामने सकता है !!
लेकिन रोता सिर्फ उसी के सामने है !!
जिससे वो सच्ची मोहब्बत करता है !!

रिश्ते तो इस दुनिया में सब निभाते हैं !!
साहब बस फर्क इतना है कि !!
कोई दिल से निभाता है और कोई दिमाग से !!

जिंदगी में दो ही लफ्ज खूबसूरत है !!
एक मेरा I Love You कहना !!
एक तेरा I Love You Too !!

तुम वो हो !!
जिससे अगर बात नहीं होती !!
तो पूरा दिन मन उदास सा रहता है !!

छुप छुप कर क्यूँ पढ़ते हो !!
अल्फाजों को मेरे सीधे दिल ही पढ़ लो !!
सांसों तक तुम ही हो मेरे !!

तुम जब कहोगे तब हम !!
मिलेंगे लेकिन एक शर्त पर !!
ना घडी तुम पहनोगे ना वक़्त हम देखेंगे !!

तुझे देख लूँ तो सारा दिन फूल सा खिलता है !!
तेरी आवाज सुनकर ही न जाने !!
क्यूँ दिल को सुकून मिलता है !!

जाने कब मिलोगे !!
इस आस में हूँ !!
तेरे संग एक हसीं शाम की तलाश में हूँ !!

प्रेम बचपन में मुफ्त मिलता है !!
जवानी में कमाना पड़ता है !!
और बुढ़ापे में मांगना पड़ता है !!

मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले पाना है !!
तुझे खोने से पहले और जीना है !!
तेरे साथ मरने से पहले !!

प्यार ही जिंदगी है !!
और यदि आपने प्यार नही किया !!
तो जिंदगी में कुछ नही किया !!

हर किसी को उतनी जगह दो दिल में !!
जितनी वो आपको देता है वरना या तो !!
खुद रोओगे या वो आपको रुलाएगा !!

मोहब्बत एक कटी पतंग है !!
जनाब गिरती वही है !!
जिसकी छत बड़ी होती है !!

जीवन में बहोत सी ख्वाहिशें थी !!
पर जब से तुम्हें देखा है !!
एक ही ख्वाहिश है तुम !!

सुनो जाना !!
आज़ादी के दिन भी मुझे !!
उम्र क़ैद तेरी मोहब्बत की करदो ना !!

कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी !!
सुंदरता का झरना भी तुम हो !!
मोहब्बत का दरिया भी तुम हो !!

दुनिया मे पैर भिगोये बिना !!
समुद्र तो पार किया जा सकता है !!
पर आँखे भिगोये बिना प्यार नही किया जा सकता !!

जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी !!
नूर बनके यक़ीन मानों तब से कोई भी !!
नज़ारा तुम बिन अच्छा नहीं लगता !!

सुन पगली !!
तुम्हारी फ़िक्र हैं शक नहीं !!
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं !!

अगर मुझे अपनी ‎ज़िन्दगी ‎दोबारा जीने !!
का मौका मिले तो इस बार तेरा ‎नाम पहले !!
अपने हाथो की ‎लकीरो में ‎लिखवा कर आऊंगा !!

तस्वीर जब इतना सुकून देती है !!
खुदा जाने क्या होगा जब तुम गले मिलोगे !!

3.9/5 - (12 votes)

Leave a Comment