I Miss You Jaan Shayari Status Mirchi
प्यार जिन्दगी है अगर आप इसे खो देते है !!
आप जिन्दगी खो देते है !!
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता !!
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता !!
तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से !!
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से !!
Miss You Jaan Shayari
तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ !!
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं !!
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो !!
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ !!
अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे !!
बस मुझे देख कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं !!
Miss You Jaan Shayari
सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम !!
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम !!
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम !!
सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम !!
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम !!
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी प्यार हो तुम !!
मेरी यादो मे तुम हो !!
या मुझ मे ही तुम हो !!
मेरे खयालो मे तुम हो !!
या मेरा खयाल ही तुम हो !!
दिल मेरा धडक के पूछे !!
बार बार एक ही बात !!
मेरी जान मे तुम हो !!
या मेरी जान ही तुम हो !!
Miss You Jaan Shayari
मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुमसे !!
तुम ख्यालो में ही नहीं दुआओं में भी रहते हो !!