Jaan Husband Miss You Love Shayari
दिन भी ठीक से नहीं ✖गुजरता और!!
रात भी बडी तड़पाती है!!
क्या❔ करू यार तेरी☝ याद ही जो इतनी आती है!!
रोये तो थे तेरी यादों को दिल से भुलाने के लिए!!
मगर फिर भी हर अश्क में दिखती रही सूरत तेरी!!
मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए !!
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए !!
Miss You Jaan Shayari
इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे इश्क वो है !!
जो तुझे किसी और का ना होने दे !!
क्या तुमने कभी सोचा है जब तुम किसी और से !!
बात करते हो तो हमें कितनी जलन होती होगी !!
क्या तुमने कभी सोचा है जब तुम किसी और से !!
बात करते हो तो हमें कितनी जलन होती होगी !!
Miss You Jaan Shayari
दुनिया से डर कर मेरा साथ मत छोड़ना !!
मर जाऊंगा तेरे बिना मेरा हाथ मत छोड़ना !!
काश यह दिल अपने बस मे होता !!
न किसी की याद आती न किसी से प्यार होता !!
कहने को तो मेरा दिल एक है !!
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है !!
कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया !!
जब कोई अपना कहता है तुम याद आ रहे हो !!