Miss You Meri Jaan Shayari
तेरी याद भी ठंडी है!!
तेरी याद सर्द सी है!!
जैसे-जैसे रात होती है!!
वैसे-वैसे और आती जाती है!!
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी सी हो गयी हैं!!
तेरी यादों के सहारे जीना ही!!
मेरी मज़बूरी हो गयी हैं!!
बहन तुझे सताना याद है!!
बहन तुझे मनाना याद है!!
बचपन के वो प्यारे पल याद हैं!!
तेरी सारी शैतानियां-नादानियां याद हैं!!
मिस यू!!
Miss You Jaan Shayari
तेरे हिस्से का वक्त मैंने!!
आज भी किसी को नहीं दिया!!
आज भी तेरी याद में!!
गुजार देता हूँ पूरा दिन!!
आप इसे रोज़ नहीं ढूंढ सकते!!
रोज़ न मिले तो क्या हुआ!!
100 प्रतिशत रोज़ याद करते हो!!
जिंदगी में हर चीज हैं मेरे पास!!
पर अफ़सोस बस तेरा साथ ही नहीं हैं मेरे पास!!
Miss You Jaan Shayari
बिन देखे तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे!!
बस तेरी यही चाहत ही मेरा नसीब है!!
तुम होम वर्क करवाती!!
तुम हर वक्त साथ निभाती!!
तुम दुनिया से बचाती!!
बहन तुम्हारी याद बहुत आती!!
जब मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है!!
जब मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है!!
तो मैं केवल तुम्हें गले लगाना और रोना चाहता हूं!!
मुझे मिस करके तुम रोज ऐसे ही आना!!
और रोज थोड़ा थोड़ा ऐसे ही सता जाना!!