Eid milad un nabi shayari in urdu
हर चीज जिंदगी मैं पहले से ही लिखी हुई है !!
मगर दुआ से हम उसे अपने हिसाब से दुबारा लिख सकते है !!
ईद- ए- मिलाद मुबारख !!
ऐ खुबसूरत त्यौहार आपकी ज़िन्दगी खुशियों की बहार !!
लाए और अल्लाह आपकी ज़िन्दगी के मायने सिखाये !!
ईद- ए- मिलाद मुबारख !!
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का !!
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !
Milad un nabi shayari in hindi
वो चाँद का चमकना !!
वो मस्जिदों का सवरना !!
वो मुसलमानो की धूम !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
अर्श का चरागाह है !!
मैं उस के क़दमों की धूल हूँ !!
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना !!
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
सोचा किसी अपने से बात करूँ !!
अपने किसी ख़ास को याद करूँ !!
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का !!
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करूँ !! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
Milad un nabi shayari in hindi
अल्लाह तआला हम सब को सीधी राह !!
पर चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाये !!
आमीन !!
हैप्पी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी !!
नमज़ोन का रखियेगा साथ !!
मनवा लिजिये रब से हर बात !!
दुआ माई रखियागा हम को याद !!
मुबारक हो आप रबी-उल-अव्वल की ये रात !!
रात को चांद मुबारक !!
चांद को चांदनी मुबारक !!
फलक को सितारे मुबारक !!
सितारों को बुलंदी मुबारक !!
और आप सब को हमारी तरफ से !!
रबी-उल-अव्वल की ये रात मुबारक !!
Milad un nabi shayari in hindi
आपने क्या सोचा पैगम नहीं आएगा !!
सोचा ये दोस्त आपको यूं ही भूल जाएगा !!
आपको सताने की यह आदत है हमारी !!
क़ुबूल करें रबी उल-अव्वल की मुबारकबाद हमारी !! रबी-उल-अव्वल मुबारक !!
एक मिसाल बनो !!
दरिद्र लोगों पर दया करो !!
उन लोगों कोमाफ कर दो !!
जो इसके लायक नहीं हैं !!
बिना शर्त प्यार करो !!
तुम्हारे कर्म हमेशा दर्शाते हैं !!
कि तुम कौन हो !!
ईद मिलाद उन नबी मुबारक !!
इसे भी पढ़ें :-
- Best Gangster shayari in hindi
- Instagram sad shayari with images
- motivational quotes in hindi for success
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Milad un nabi shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Milad un nabi shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.