235+ Best matlabi duniya status hindi मतलबी दुनिया स्टेटस

matlabi duniya status download

इस बात का इल्म नहीं है तुझे ऐ ग़ालिब !!
ये शहर नहीं है भरोसे का !!
हर कदम पर धोखा मिलेगा तुझे !!
इसने तोडा है दिल कई गरीबों का !!

दुनिया का पहला उसूल है !!
जब तक काम है तब तक राम राम है !!
उसके बाद न दुआ न सलाम है !!

कोई गरीब अगर पहाड़ से भी गिर जाए तो !!
उसे कोई पूछने भी नहीं जाता !!
अमीर के काँटा भी चुभ जाए तो हजारों लोग पूछने पहुँच जाते हैं !!

matlabi duniya status hindi

ये दुनिया कितनी मतलबी है इस बात का अंदाजा आप !!
यहां से लगा सकते हो के जो पेड़ सूख जाता हैं !!
उस पेड़ पर तो परिंदे भी बसेरा नहीं करते !!
मतलब ख़तम होने पर !!
इस मतलबी दुनिया में रिश्ता ख़तम हो जाता है !!

जिन्दगी खत्म भी उस अंदाज में करना चाहते है !!
जिस अंदाज में लोग जीवन जीने तमन्ना रखते है !!

वौ लौट आई मेरी लाइफ में अपना मतलब साधने !!
और हम सोचते ही रहे कि दुआओं का दम था !!

matlabi duniya status hindi

मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट हे यारो !!
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हे ओर !!
मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हे !!

ओह मैं बताना भूल गया !!
इन मतलबी दुनिया को मेरी याद तभी आती है
जब कोई मतलब होता है !!

अपने आप को आगे रखना मतलबी नहीं है !!
लेकिन हर समय अपने बारे में ही सोचना मतलबी होना ही है !!
दोनों के फर्क को समझिए !!

matlabi duniya status hindi

कोहनी पर टिके हुए लोग टुकङों पर !!
बिके हुए लोग करते हैं बरगद की !!
बातें ये गमले में उगे हुए लोग !!

दुनिया बहुत मतलबी है !!
साथ कोई क्यों देगा !!मुफ्त का !!
यहाँ कफ़न नहीं मिलता !!
तो बिना गम के प्यार कौन देगा !!

कभी मतलब के लिए तो कभी बस !!
दिल्लगी के लिए हर कोई !!
मुहब्बत ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये !!

Leave a Comment