235+ Best matlabi duniya status hindi मतलबी दुनिया स्टेटस

matlabi duniya ke status

मुस्कुराहटे चेहरो पर ओर दिल मे धोखा हे !!
बातो के धनी है इमपटी इनकी जेब है !!
अजीब है ये मतलबी लोग जो यहाँ वहा घूमते है !!
समझते है जिसे ये खासियत अपनी वही इनका दोष हे !!

जब व्यक्ति की !!
आवश्यकता बदल जाती हे !!
तो उसका आपसे !!
बात करने का रवैया !!
भी बदल जाता है !!

अपनी किस्मत में कुछ !!
ऐसे ही अफ्शाने लिखे है !!
किन्ही ने वक्त बिताने के लिए !!
अपना बनाया !!
तो किन्ही ने अपना बनाके !!
वक्त गुज़ार लिया !!

matlabi duniya status hindi

हर लड़की मतलबी नही होती छोड़ने वाली !!
कुछ मजबूरी होती है उनकी जिनसे अदर !!
अदर घुटती रहती है वो !!

सभी लड़कियाँ मतलबी नही होती है !!
कुछ को माँ बाप की खातिर !!
अपने अरमानों का गला घोटना पड़ता है !!

हम मतलबी नाही है जो !!
आशिक को धोखा दे !!
बस हमें समझना हर किन्ही !!
के बस की बात नाही !!

matlabi duniya status hindi

तेरे पियार की सुगंध कुछ हवा जैसी ही हे !!
कमबख्त खाली महसूस होती हे !!
कि छू के निकला है !!

हकीकत नीलाम हो रही है इस झूठी दुनिया मे !!
सच बोलने के लिए मतलबी लोग बिकते है !!
कौन सुनता है पुकार मजबूर गरीब लाचारो की !!
जिसके पास ताकत हे पैसे की वही न्याय टिकता है !!

मतलब की इस दुनिया में कोई तुम्हारे साथ क्यों देगा !!
मुफ्त में तो यहां कफ़न भी नहीं मिलता !!
तुम्हें बिना मतलब के प्यार कौन देगा !!

Leave a Comment