khushi shayari 2 line
जो नशा उसकी आँखो में हैं !!
वो किसी और की बाहों में कहां !!
अगर मुझे समझना चाहते हो !!
तो बस अपना समझो !!
तु एक मौका तो दे !!
हम तेरे सपने पे भी आ जायेंगे !!
Khushi Ki Shayari In Hindi
सिर्फ इंतज़ार करना छोड़ दिया हैं उसका !!
याद तो आज भी उतना ही आती हैं वो !!
राज़ करता होगा पैसा दुनिया पर !!
मगर !! प्यार तो आशिक़ ही करते हैं !!
कोशिशें मेरी रंग ला रही है !!
दिन-ब-दिन वो मेरी होती जा रही है !!
Khushi Ki Shayari In Hindi
तुमसे झगडके ही मुझे पता लगता है !!
कि मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है !!
हम खुद को खत्म कर देंगे !!
मगर तुमसे मोहब्बत खत्म ना होगी !!
Khushi Ki Shayari In Hindi
सोचकर तुझे निखरने लगी हूँ मैं !!
बिना आईने के सवरने लगी हूँ मैं !!
शौक लग गया है बस उसके नाम का !!
अब नहीं ये जहां मेरे किसी काम का !!