khushi shayari in hindi
मैं थोड़ी प्यारी और थोडा हँसकर बोलने !!
वाली हूँ पर पगले ये मत समझ लेना !!
इससे की मैं तेरी वाली !!
उसूल बना लिया है हमने !!
हर पल तुम्हे याद करने का !!
और खुद को भूल जाने का !!
रुकावटे तो हमारे रास्ते मे आएंगी ही !!
आखिर हमारे प्यार को मंज़िल तक !!
जो पहुचना है !!
Khushi Ki Shayari In Hindi
मत परखो मुझे प्यारे से चेहरे को देखकर !!
मेरी क्योंकि जानलेवा है हर एक अदा !!
और क्यूट सी है स्माइल मेरी !!
चाहे मेरे नसीब में वो मेंरा हमसफर ना हो !!
मगर मेरी खुशनसीबी है कि !!
वो मेरी मोहब्बत है !!
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त !!
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो !!
Khushi Ki Shayari In Hindi
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता !!
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता !!
मैं खुली किताब और
तुम गहरा इतिहास !!
तुमसे शुरू तुमपे खत्म !!
मेरा गुस्सा भी मेरा प्यार भी !!
Khushi Ki Shayari In Hindi
मुझे गलत समझने से पहले !!
आप संतुष्ट हो जाओ !!
कि आप सही हो !!
गलतिया बेशक करो !!
मगर किसी का गलत !!
कभी मत करो !!