400+ Best Khushi Ki Shayari In Hindi खुशी शायरी इन हिंदी

New khushi shayari 2023

कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है !!
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है !!
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है !!
गवाही मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है !!

इन आंखो मे आंसू आये न होते !!
अगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते !!
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा !!
कि काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते !!

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है !!
खबर ये आसमाँ के अखबार की है !!
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ !!
चले बात गुरूर की नहीं ऐतबार की है !!

अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं
पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं !!
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही !!
वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं !!

गलती तो मुझसे ही हुई है !!
जहा दिमाग लगाना था !!
वहा दिल लगा बैठे !!

सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा !!
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा !!
ना जाने क्या बात थी उनमे और !!
हममे सारी महफ़िल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा !!

जादू है उसकी हर एक बात मे !!
याद बहुत आती है दिन और रात मे !!
कल जब देखा था मैने सपना रात मे !!
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे !!

कब उनकी आँखो से इज़हार होगा !!
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा !!
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे !!
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा !!

तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी !!
मे के हम ये ज़माना ही भूल गये !!
तुम्हे याद आए ना आए हमारी !!
कभी पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये !!

मेरा सफर अच्छा है !!
मगर उससे भी अच्छा !!
मेरा हमसफ़र है !!

मोहब्बत के लिए !!
तेरी मौजूदगी ज़रूरी नहीं !!
ज़र्रे-ज़र्रे में तेरी !!
रूह का एहसास होता है !!

कम्बख्त तकलीफ तो बहुत है !!
मगर किसी कम्बख्त को !!
दिखाई ही नहीं देती !!

वो आके जिस रोज़ से !!
मेरे दिल में ठहरा है !!
हर रोज़ दिवाली है !!
हर रोज़ दश्हरा है !!

दुआ है कि सलामत रहे !!
एक तुम और दूसरा !!
तुम्हारा मुस्कुराना !!

ना छोड़ना साथ मेरा !!
ज़िंदगी में कभी !!
शायद मैं ज़िंदा हूँ !!
तेरे साथ की वजह से !!

ना कोई किसी से दूर होता है !!
ना किसी के करीब होता है !!
प्यार खुद चल कर आता है जब !!
कोई किसी के नसीब में होता है !!

ऐसे तेरे रूठ जाने से
किस्सा कहा मिटेगा !!
पगली ये इश्क़ है !!
जान जाने तक ज़िंदा रहेगा !!

हर सोच में बस !!
ख्याल तेरा आता है !!
लब ज़रा-से हिलते है !!
कि नाम तेरा आता है !!

जितनी सूरज में आग है !!
बस उतना तेरे लिए !!
मेरे दिल में प्यार है !!
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान !!
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !!

कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते !!
आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते !!
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में !!
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते !!

तेरे साथ बिताया समय जब भी याद आता है !!
सोच में पड़ जाता हूँ और दिल को बहुत रुलाता है !!

हमने अपने दिल के अरमानों को दिल के अंदर ही सुला दिया !!
न कोई मैसेज और न कोई फ़ोन लगता है उन्होंने हमें भुला दिया !!

तुम हो की कुछ कहते नहीं और !!
एक तुम्हारी यादें है जो चुप बैठती नहीं !!

मोहब्बत पाने की कोई राह नहीं ये तो !!
उसे मिलती है जिसे इसकी कदर नहीं होती !!

तुम्हें अपनी गलती कैसे कहूँ तुम तो !!
वो सबक हो जो मुझे प्यार में मिला !!

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का !!
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !!

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है !!
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में !!

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं !!
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !!

मै फिर याद आऊंगा उस दिन जब तेरे ही बच्चे कहेंगे !!
मम्मी आपने कभी किसी से प्यार किया !!

मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है !!
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है !!

मेरी आंखों में जो नमी है !!
वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है !!

दर्द कभी कम नही हुआ करता है !!
बस उसे सहने की आदत हो जाती है !!

खामोश हैं तो बस एक तेरी ख़ुशी के लिए !!
ये मत समझना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता !!

मैं शायरी किसी की यादों में नहीं लिखता !!
लेकिन जब लिखता हूँ तो उसकी याद जरूर आ जाती है !!

उसने मुझे इस कदर तोड़ा है कि !!
अब तक जुड़ने का मन नहीं करता !!

दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है !!
जैसे उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं !!

वक़्त भी बहुत बेईमान है !!
ख़ुशी में एक पल का और दुखों में ख़तम ही नहीं होता !!

कभी कभी हम गलत नहीं होते लेकिन !!
हमारे पास वो शब्द नहीं होते जो हमें सही साबित कर सकें !!

आज़ाद कर दिया आज उस पंछी को !!
जिस में कभी मेरी जान होती थी !!

कुछ रास्तों पर पैर नहीं बल्कि दिल थक जाते हैं !!

जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता !!
याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं !!

टूट चुका है दिल और बिखर गए हैं अरमान !!
मरने से पहले आप सभी को मेरा आखरी सलाम !!

पानी चाहे समुन्दर में हो या आँखों में !!
राज़ और गहराई दोनों में होती है !!

किस्मत का भी कोई कसूर नहीं !!
कई बार हम मांग भी वो लेते हैं जो किसी और का होता है !!

रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर !!
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती है !!

जो जख्म दिखते नही हैं !!
वो दुखते बहुत हैं !!

दिल का दर्द किसे दिखाएं !!
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं !!

मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर !!
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर !!

भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये !!
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे !!

किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने !!
हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता !!

जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में !!
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं !!

लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल !!
एक खुराक तेरे दीदार की चाहता है !!

वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से !!
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गये !!

कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं !!
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं !!

न जाने क्यों इतना दर्द देती है ये मोहब्बत !!
अच्छा खासा इंसान भी मरने की दुआ करने लगता है !!

लोगों की बातें सुनकर छोड़ जाने वाले !!
हम कितने बुरे थे तुम पता तो कर लेते !!

वो मेरी मोहब्बत है !!
और मैं उसकी सिर्फ एक आदत !!

हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी !!
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं !!

Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा   Khushi Ki Shayari In Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको  Khushi Ki Shayari In Hindiवाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.

Follow This Page :- Funkyshayari.com

Leave a Comment