fursat shayari 2 line
वो इश्क नहीं हम से कारोबार कर रहे थे !!
कि जब फुर्सत में थे तभी प्यार कर रहे थे !!
कभी मिले तुम्हे फुरसत तो इतना जरुर बताना !!
वो कौन सी मौहब्बत थी जो हम तुम्हे दे ना सके !!
मंहगीं तो फुर्सत है जनाब सुकुन तो आज भी !!
सस्ता है,चाय की प्याली में भी मिल जाता है !!
कभी फुर्सत मिले तो आना मेरी गली में !!
कोई आज भी तेरा नाम ले-ले कर रो रहा है !!
Fursat Shayari in Hindi
मेरे इश्क़ को भी समझोगी !!
मेरा ख्याल भी आएगा !!
जब फुरसत में तुम यह समझोगी !!
कि मेरी तरह कौन चाहेगा !!
ना जाने कितने लम्हें लेट आती हो !!
और जल्दी जाने की जिद करती हो !!
थोड़ा फुर्सत निकाल कर आया करो !!
नजरों से नजरें मिलाकर प्यार जताया करो !!
इस नाकाम सी जिंदगी का !!
मकसद खत्म कर दो !!
गर हो आज फुरसत तो !!
हमारा कत्ल कर दो !!