Top 225+ Best Fursat Shayari in Hindi | फुरसत शायरी इन हिंदी

fursat ke din shayari

वो झरना वही हसीन शाम दे दो वही प्याला !!
वही झूठा जाम दे दो फुरसत में बस तुम याद !!
आते हो मुझे फिर से कोई नया काम दे दो !!

मुझे दिल से भुलाने वाले !!
कभी फुर्सत से बैठना फिर सोचना !!
मेरा कसूर क्या था !!

जब हो थोड़ी फुरसत !!
तो अपने मन की बात हमसे कह लेना !!
बहुत खामोश रिश्ते कभी जिंदा नहीं रहते !!

खत्म कर दी थी जिंदगी की हर खुशियां तुम पर !!
कभी फुर्सत मिले तो सोचना मोहब्बत किसने की थी !!
तुम एकलौते वारिस हो मेरे सारे प्यार के !!

Fursat Shayari in Hindi

खुदा ने बड़ी फुर्सत से बनाया हैं !!
तुम्हे तभी तो आज तक कोई !!
तुमसा नहीं देखा !!

बड़ी फुर्सत से बैठे हैं आज तेरी यादों के !!
ख़ज़ाने को लेकर मन इन्हे देख कर !!
ऑंखें छलक आयी तो मैं क्या करू !!

फुरसत मिले तो चाँद से मेरे दर्द की कहानी !!
पुछ लेना ,एक वही तो है हमराज मेरा तेरे !!
सो जाने के बाद !!

Fursat Shayari in Hindi

बड़े अजीब से हो गए हैं रिश्ते आजकल !!
सब फुरसत में हैं पर वक्त किसी के पास नहीं !!

फुरसत में ही याद कर लिया करो हमें !!
दो पल मांगते है पूरी जिंदगी तो नहीं !!

गुज़र गया आज का दिन पहले की तरह !!
ना हम को फुर्सत मिली ना उनको ख्याल आया !!

Fursat Shayari in Hindi

हमें फुरसत नहीं मिलती कभी आंसू बहाने से !!
कई ग़म पास आ बैठे तेरे एक दूर जाने से !!

काश तुझे कभी फुरसत में ये खयाल आ जाए !!
की कोई याद करता है तुम्हें जिन्दगी समझकर !!

Leave a Comment