Top 225+ Best Fursat Shayari in Hindi | फुरसत शायरी इन हिंदी

fursat par shayari

मुझे अपनी मंजिल से फुर्सत नहीं और लोग !!
कहते है में फुकरा हूँ क्युकी वो तैयारी करने !!
के लिए मैदान में उतरे हैं और में तैयारी करके !!
मैदान में उतरा हूँ !!

एक पल भी कहा गुज़रता था तेरे बगैर मगर !!
देख अब एक ज़माना गुज़र दिया हमने के !!
तुझे पढ़ने की फुर्सत ही नहीं मिली यारा हम !!
तो बिकते रहे तेरे शहर में किताबों की तरह !!

अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी !!
सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी !!
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो !!
तुम्हारे बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी !!

Fursat Shayari in Hindi

सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिली !!
एक तुझको भूल जाने की मौहलत नहीं मिली !!
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर !!
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नहीं मिली !!

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में !!
सभी को फुर्सत के कुछ पल मिले !!
अपनो के साथ प्यार बना रहे !!
और खुशियों भरा कल मिले !!

गुजर यगा आज का दिन पहले की तरह !!
ना हम को फुरसत मिली ना उनको ख्याल आया !!

Fursat Shayari in Hindi

बड़े अजीब से रिश्ते हो गए है आजकल !!
सभी के पास फुर्सत है पर वक़्त नहीं !!

थोड़ी फुर्सत मिले तो आना किसी रोज !!
तुमसे फुर्सत से बात करेंगे उसी रोज !!

Fursat Shayari in Hindi

पैसे कमाने में इतने भी व्यस्त मत हो जाओ !!
जब फुर्सत मिले तो कोई दोस्त ही रह ना जाएँ !!

हमारे दिल में भी झांको अगर मिले !!
फुर्सत हम अपने चेहरों से इतने नज़र !!
नहीं आते !!

Leave a Comment