Top 225+ Best Fursat Shayari in Hindi | फुरसत शायरी इन हिंदी

tumhe fursat nahi shayari

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Amitabh Bachchan Quotes
  2. Best Waqt Garibi Status

काश फुर्सत में उन्हें भी !!
यह ख्याल आ जाये कि !!
कोई याद करता है उन्हें !!
जिंदगी समझ कर !!

तमाम लोगो का हाल जाना !!
तमाम लोगो से बात की !!
कभी फुरसत ही न मिल सकी !!
खुद से ही मुलाक़ात की !!

मिलती ही नहीं मुझे !!
इस दुनिया के लिए फुरसत !!
सोता हूँ तो ख्वाब तुम्हारे !!
जागता हूँ तो ख्याल तुम्हारे !!

Fursat Shayari in Hindi

कभी फुर्सत में अपनी कमियों पर भी !!
गुजर करना चाहिए !!
दूसरों को आईना दिखाने की आदत !!
छूट जाएगी !!

अधूरे मिलन की आस है जिंदगी !!
खुश-दुःख का एहसास है जिंदगी !!
फुरसत मिले तो ख्वाबों में आया करो !!
आपके बिना बड़ी उदास है जिंदगी !!

कल फुर्सत ना मिली तो क्या होगा !!
इतनी मोहलत ना मिली तो क्या होगा !!
रोज कहते हो कल मिलेंगे,कल मिलेंगे !!
कल मेरी आँखें ना खुली तो क्या होगा !!

Fursat Shayari in Hindi

इश्क़ करने की फुर्सत कहाँ !!
कोई नहीं पढ़ता अब दिल की किताब !!
स्वार्थ भरे रिश्ते बन रहे है !!
जिसमें होता है हर छोटा-बड़ा हिसाब !!

काम में व्यस्त सी जिंदगी से !!
फुर्सत के कुछ पल चुराया करो !!
पुराने दोस्तों के साथ पार्टी करो और !!
हर गम भूलकर मुस्कुराया करो !!

Fursat Shayari in Hindi

थोड़ा सा वक़्त,थोड़ा सी फुर्सत !!
हर किसी के पास है मगर !!
सबको यही डर है कि कहीं उनको !!
बेरोजगार ना समझ लिया जाएँ !!

जिंदगी के कुछ पन्ने मोड़ दिए !!
कि फुर्सत में दिल से पढ़ूँगा !!
पर बड़ा अफ़सोस हुआ जब !!
जिंदगी भर फुर्सत ही नहीं मिली !!

Leave a Comment