Top 225+ Best Fikar Quotes in Hindi | फिक्र शायरी

mujhe teri fikar hai shayari

ना कद्र ,ना फ़िक्र !!
ना रहम,ना मेहरबानी !!
फिर भी वो कहते हैं !!
बेशुमार इश्क है तुमसे !!

जो सामने !!
जिक्र नही करते !!
वो दिल ही दिल मे !!
बहुत फिक्र करते हैं !!

नसीब में नही होते !!
फ़िक्र करने वाले लोग !!
जो फिकर करते है !!
अक्सर उन्हे ग़लत समजते है लोग !!

गुस्सा इतना है कि तुमसे !!
कभी बात भी ना करूँ !!
फिर भी दिल में तेरी फिक्र !!
खुद से ज्यादा है !!

Fikar Quotes in Hindi

बात बस इतनी सी है !!
हमें तुम्हारी फिकर !!
तुमसे थोड़ी ज़्यादा है !!

तुम्हारी फिक्र है मुझे !!
इसमे कोई शक नही !!
तुम्हे कोई और देखे !!
किसी को ये हक नही !!

किसी की चाहत और मोहब्बत पर !!
दिल से अमल करना !!
दिल टुटे न उसका इतनी सी फिक्र करना !!

Fikar Quotes in Hindi

हम आईना हैं आईना ही रहेंगे !!
फ़िक्र वो करें !!
जिनकी शक्लो में कुछ और !!
दिल में कुछ और है !!

करू क्यों फ़िक्र की !!
मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी !!
जहाँ होगी महफिल !!
मेरे यारो की मेरी रूह वहाँ मिलेगी !!

फ़िक्र ना होती तेरी !!
तो कब के ज़िंदगी से दर गये होते !!
तुम ना होते जो साथ हमारे !!
हम तो कब के मर गये होते !!

Fikar Quotes in Hindi

ये फिकर ये अदावतें !!
ये अंदाज़ ऐ गुफ्तगूं !!
संभल जाओ तुम !!
तुम्हें हमसे मोहब्बत हो रही है !!

अब नही करेंगें हम फिक्र तेरी !!
क्युकी तुम्हारी फिकर तो ज़माना करता हैं !!

Leave a Comment