shayari on fikar
ये फिकर ये अदावतें ये अंदाज़ ऐ गुफ्तगूं !!
संभल जाओ तुम,तुम्हें हमसे मोहब्बत हो रही है !!
जिक्र तो छोड़ दिया मैंने उसका !!
लेकिन कम्बख्त फिक्र नहीं जाती !!
फिकर करता हू तुम्हारी !!
ज़िकर इसका करना ज़रूरी तो नही !!
किसी की इतनी भी फ़िक्र ना करो !!
की वो तुम्हे ही Ignore करने लगे !!
Fikar Quotes in Hindi
आज वही कल है !!
जिस कल की फ़िक्र तुम्हें कल थी !!
Fikar Quotes in Hindi
उलझन में हूं या दुख में हूं !!
दोस्त है मेरा फिक्र करेगा !!
दूर है फिरभी भूलेगा नही !!
कभी तो मेरा जिक्र करेगा !!
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है !!
बस जिक्र करने का हक नही रहा !!
दो आँखो मे दो ही आँसू !!
एक तेरे लिए !!एक तेरी खातिर !!