Top 225+ Best Fikar Quotes in Hindi | फिक्र शायरी

fikar karne wale shayari

तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल !!
तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों हैं !!

हम आईना हैं आईना ही रहेंगे फ़िक्र वो करें !!
जिनकी शक्लो में कुछ और दिल में कुछ और है !!

दोनों ने छोड़ दी फिक्र करना !!
उसने मेरी और मैंने खुद की !!

Fikar Quotes in Hindi

छोटी छोटी बात पर गुस्सा करने वाले लोग वही होते है !!
जो दिल से प्यार और सोच में फिकर रखते है !!

किसको यह फ़िक्र है कि कबीले का क्या हुआ !!
सब इस बात लड़ रहे है कि सरदार कौन है !!

जिक्र से नहीं फिक्र से पता चलता है !!
इस दुनिया में अपना कौन है !!

Fikar Quotes in Hindi

अब नही करेंगें हम फिक्र तेरी !!
क्युकी तुम्हारी फिकर तो ज़माना करता हैं !!

कुछ बुरे लोगो का ज़िक्र करने से अच्छा !!
कुछ अच्छे लोगो की फ़िक्र कर लू !!

तुम्हारी फिकर के लिए !!
हमारा कोई रिश्ता हो ज़रूरी तो नही !!

Fikar Quotes in Hindi

फ़िक्र तो तेरी आज भी है !!
बस जिक्र का हक नही रहा !!

तुम अपनी फ़िक्र करो जनाब !!
हम तो पहले से ही बदनाम हैं !!

Leave a Comment