Top 225+ Best Fikar Quotes in Hindi | फिक्र शायरी

fikar karta hu shayari

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Best Love Ignore Shayari
  2. Best Lord Hanuman Quotes

फ़िक्र तो तेरी आज भी है !!
बस जिक्र का हक नही रहा !!

कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की !!
जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे लिए !!

जिक्र तो छोड़ दिया मैंने उसका !!
लेकिन कम्बख्त फिक्र नहीं जाती !!

Fikar Quotes in Hindi

टूटे दिल की अपनी ना फ़िकर पर उसकी फ़िकर किये जा रहा हूँ !!
समझ नही आता कि ये इश्क़ हैं या कोई हद किये जा रहा हूँ !!

फ़क्र ये के तुम मेरे हो !!
फ़िक्र ये पता नही कब तक !!

चाहत फिक्र इम्तेहान सादगी वफा !!
मेरी इन्हीं आदतों ने मुझे मरवा दिया !!

मुस्कान के सिवा कुछ न लाया कर चेहरे पर !!
मेरी फ़िक्र हार जाती है ,तेरी मायूसी देखकर !!

Fikar Quotes in Hindi

करू क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी !!
जहाँ होगी महफिल ,मेरे यारो की मेरी रूह वहाँ मिलेगी !!

अब नही करेंगें हम फिक्र तेरी !!
क्युकी तुम्हारी फिक्र तो जमाना करता हैं !!

तुम अपनी फ़िक्र करो जनाब !!
हम तो पहले से ही बदनाम हैं !!

Fikar Quotes in Hindi

जो लोग सबकी फिक्र करते हैं !!
अक्सर उन्हीं की फिक्र करने वाला कोई नहीं होता हैं !!

फ़िक्र ना होती तेरी तो कब के ज़िंदगी से दर गये होते !!
तुम ना होते जो साथ हमारे हम तो कब के मर गये होते !!

Leave a Comment