इसे भी पढ़ें :-
आज वही कल है !!
जिस कल की फ़िक्र तुम्हें कल थी !!
फिक्र ना करो हम कोई जंजीर नहीं हैं कि पाँव से लिपट जायेंगे !!
हम तो मोहब्बत हैं राख बन के तेरी राहों में बिखर जाएंगे !!
टूटे दिल की अपनी ना फ़िकर पर उसकी फ़िकर किये जा रहा हूँ !!
समझ नही आता कि ये इश्क़ हैं या कोई हद किये जा रहा हूँ !!
Fikar Quotes in Hindi
छोटी छोटी बात पर गुस्सा करने वाले लोग वही होते है !!
जो दिल से प्यार और सोच में फिकर रखते है !!
मुस्कान के सिवा कुछ न लाया कर चेहरे पर !!
मेरी फ़िक्र हार जाती है तेरी मायूसी देखकर !!
मेरी आधी फिक्र आधे ग़म तो यूँ ही मिट जाते हैं !!
जब प्यार से तू मेरा हाल पूछ लेती है !!
Fikar Quotes in Hindi
बात बस इतनी सी है हमें तुम्हारी फिकर !!
तुमसे थोड़ी ज़्यादा है !!
तुम्हारी फिक्र और जिक्र करने के लिए !!
हमारा कोई रिश्ता ही हो ये जरूरी तो नहीं !!
मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है !!
पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी !!
Fikar Quotes in Hindi
किसको यह फ़िक्र है कि कबीले का क्या हुआ !!
सब इस बार लड़ रहे है कि सरदार कौन है !!
फिकर है सब को ,खुद को साबित करने की !!
जैसे ये ज़िंदगी ज़िंदगी नही कोई इल्ज़ाम है !!