Hello friends, how are you guys, I hope you guys will be fine, with this we brought a post with Fikar Quotes in Hindi, about which all of you dear friends were commenting a lot, bring a good post on Fikar Quotes in Hindi For, keeping all those things in mind, we have brought a collection of best Fikar Quotes in Hindi for you by choosing from the world of internet. Hope you guys will like this post.
By” :- Kaushik Akash
FOLLOW ON < Instagram :- @ kaushik_akash_14 & funkyshayari.com_1
Fikar Quotes in Hindi
तुम्हारी फिक्र है मुझे ,इसमें कोई शक नहीं !!
तुम्हें कोई और देखे,यह किसी को हक नहीं !!
कौन फिक्र करे किसी और की इस जहाँ में !!
चलो कुछ देर और आँख मूँद कर मर जाएँ !!
ना कद्र,ना फ़िक्र ,ना रहम ,ना मेहरबानी !!
फिर भी वो कहते हैं बेशुमार इश्क है तुमसे !!
Fikar Quotes in Hindi
तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल !!
तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों हैं !!
जो लोग सबकी फिक्र करते हैं !!
अक्सर उन्हीं की फिक्र करने वाला कोई नहीं होता !!
फ़िक्र मत कर बंदे समय बलवान है !!
कर्म कर मेहनत मे बहुत जान है !!
Fikar Quotes in Hindi
बहुत फ़िक्र होने लगी है मुझे अब मेरी !!
कोई बात तेरी मेरे दिल तक नहीं जाती !!
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो !!
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी !!
Fikar Quotes in Hindi
तुम्हारी फिकर के लिए !!
हमारा कोई रिश्ता हो ज़रूरी तो नही !!
लिहाज़-ए-इश्क न होता तो तुम भी आज बदनाम होते !!
ख़ामोश हैं क्योंकि तेरी रूसवाई की फ़िक्र करते है !!
fikar sad shayari
इसे भी पढ़ें :-
देख ली तेरी ईमानदारी ए-दिल !!
तू मेरा और फ़िक्र किसी और की !!
ये फिकर ये अदावतें ,ये अंदाज़ ऐ गुफ्तगूं !!
संभल जाओ तुम ,तुम्हें हमसे मोहब्बत हो रही है !!
फिकर करता हू तुम्हारी !!
ज़िकर इसका करना ज़रूरी तो नही !!
Fikar Quotes in Hindi
गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी ना करूँ !!
फिर भी दिल में तेरी फिक्र खुद से ज्यादा है !!
फ़िक्र ये थी कि शब-ए-हिज्र कटेगी कैसे !!
लुत्फ़ ये है कि हमें याद न आया कोई !!
उनकों ज़माने की फिक्र है हमको उनकी !!
इन दो फ़िक्र कीं दिवार में एक मुहब्बत है जलती !!
Fikar Quotes in Hindi
किसी की चाहत और मोहब्बत पर दिल से अमल करना !!
दिल टुटे न उसका इतनी सी फिक्र करना !!
नसीब में नही होते फ़िक्र करने वाले लोग !!
जो फिकर करते है अक्सर उन्हे ग़लत समजते है लोग !!
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही !!
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही !!
Fikar Quotes in Hindi
करू क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी !!
जहाँ होगी महफिल मेरे यारो की मेरी रूह वहाँ मिलेगी !!
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम !!
कर ना पाऊँ कहीं भी वो जिक्र हो तुम !!