240+ Best Deep Love Hindi Shayari – Funky Shayari | डीप लव लव शायरी हिंदी

Love Status, Quotes, Messages, and Images for Couples to express your Feelings and Realitionship on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
and share Everyone
 : Deep Love Hindi Shayari

FOLLOW ON < Instagram :- @ kaushik_akash_14

Deep Love Hindi Shayari for her

read more status and Quotes

deep love shayari for him in hindi

ये इश्क मेरा कितना अजीब है !!
तू दूर हो के भी कितना करीब है !!
मिलने की ख्वाहिश तो कब से है !!
ना मिल पाना तो अपना नसीब है !!

तुम्हारे दिन भी नहीं कट रहे हैं !!
ये तुम्हें मुझसे कहना चाहिए !!
मेरी मोहब्बत तुम्हारे आईने में है !!
जाके तुम्हें एक बार देखना चाहिए !!

वो पल मुझे खटकता है !!
जिनमें तुम्हें किसी और के साथ देखता हूं !!
मैं जानता हूं तुम्हें पाना मुश्किल है !!
फिर भी तुम्हारे ही ख्वाब देखता हूं !!

Deep Love Hindi Shayari

मेरी चाहतें तुम्हारी हैं !!
फिर बताओ ये कैसा शक है !!
तुम्हारी आंखों से दूर हूं तो क्या हुआ !!
मुझमें एक तुम्हारा ही हक है !!

मेरी चाहतें तुम्हें देखती हैं !!
अपनी चाहतों में तुम मुझे शामिल कब करोगी !!
जब मोहब्बत मुझसे रूठ जाएगी !!
तुम मोहब्बत की शुरुआत क्या तब करोगी !!

जिस तरफ तुम चलोगे !!
उस तरफ मैं अपना रास्ता मोड़ लूंगा !!
जिस आईने में तुम्हारी परछाई नहीं दिखेगी !!
वो आईना मैं तोड़ दूंगा !!

Deep Love Hindi Shayari

तुम्हारी आँखों में नमीं देख के !!
कभी मेरा दिल खुश नहीं होगा !!
मुझे मोहब्बत तुमसे हुई है !!
अब दोबारा किसी और से नहीं होगा !!

मोहब्बत को मत आजमाना !!
ये किसी की खास नहीं होती !!
जब भी किसी से रूठती है !!
फिर दोबारा उसकी नहीं होती !!

Deep Love Hindi Shayari

बड़ा दर्द होता है !!
जब आपको पता चलता है !!
कि जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं !!
और जिसके लिए इंतज़ार कर रहे हैं !!
उसको आपसे प्यार नहीं रहा !!

इस दिल चाहता है !!
उसे बेशुमार प्यार करना !!
उसके साथ कुछ प्यार के बाते करना !!
नसीब में लिखा है !!
सिर्फ उसकी इंतजार करना !!

Deep Love Quotes For Her

Deep Love Quotes For Her,
Deep Love Quotes For Him,
Deep ‘I Love You’ Quotes,
Deep Sad Love Quotes,
Deep Self-Love Quotes,
deep love hindi shayari,
deep love shayari in hindi,
shayari love hindi download,
deep love quotes hindi,
deep love shayari for gf in hindi,
dp love shayari hindi,
love shayari hindi dp,
deep love shayari for him in hindi,
deep love romantic shayari,
love shayari hindistatus sharechat,
shayari love hindi,
love shayari hindi 4 line,
deep love status,
love shayari,
nabi ki shayari,
love shayari nabi,

हमने दिल दिया !!
यह तुमपे ऐतबार की हद थी !!
इश्क़ किया ये हमारे ऐतबार की हद थी !!
हम मर गए पर खुली रही आँखें !!
ये मेरे इंतज़ार की हद थी !!

मुझे प्यार का Intezar !!
नहीं करना चाहिए था !!
इसने मुझे केवल दुखी किया !!
उस प्यार को पाने की लालसा !!
जो मुझे कभी नहीं मिली !!

Deep Love Hindi Shayari

यह आप थे लेकिन तब !!
मुझे एहसास हुआ कि यह आप नहीं हैं !!
इसलिए मैंने सही आदमी की !!
प्रतीक्षा करने की कोशिश की !!
यह मेरा पागलपन था।

उसके इंतजार के मारे है !!
हम बस उसकी यादों के सहारे है !!
हम दुनिया जीत कर क्या करना है !!
अब जिसे दुनिया से जीता था !!
आज उसी से हारे है हम !!

अब ख़ाक उड़ रही है !!
यहाँ इंतिज़ार की ऐ !!
दिल ये बाम-ओ-दर !!
किसी जान-ए-जहाँ के !!
थे ऐ गर्दिशो तुम्हें ज़रा ताख़ीर हो गई !!
अब मेरा इंतिज़ार करो मैं नशे में हूँ !!

Deep Love Hindi Shayari

हमें आता नहीं था इकरार करना !!
ना जाने कैसे कर बैठे प्यार करना !!
रुकते नहीं थे किसी के लिए !!
ना जाने कैसे कर रहे है इंतज़ार तेरा !!

हर वक़्त तेरी इंतजार रहता है !!
तेरे लिए सनम हम बेकरार रहता है !!
मुझे पता है तू नहीं किस्मत में मेरी !!
फिर भी ना जाने क्यों तेरा इंतज़ार रहता है !!

Deep Love Hindi Shayari

यकीन ही उठ गया !!
इस राह को अब तो छोड़ दे ग़ालिब !!
मगर इश्क में रिवाज हो गया कि !!
इन्तजार कयामत तक होता है !!

इंतजार तो बहुत था हमें लेकिन !!
आये ना वो कभी हम तो !!
बिन भुलाये ही आ जाते !!
अगर होता उन्हें भी इंतजार कभी !!

Deep Love Quotes For Him

दिल टूट गया पर अरमान वही हैं !!
रहते हो दूर फिर भी प्यार वही हैं !!
हम जानते हैं तुम मिल ना पाओगे हमें !!
फिर भी कम्बखत इस आँखों को इंतज़ार अब भी हैं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Teachers Day Quotes Wishes
  2. Romantic Mausam Shayari Hindi

उदास सी उन आँखों में करार आज देखा हैं !!
आज पहली बार उनको उदास आज देखा हैं !!
मेरे आने की जिसको खबर ना थी !!
आज उन आँखों में इंतज़ार आज देखा हैं !!

पलको से ये आंखे सवाल करती हैं !!
वक़्त बे वक़्त तुम्हे याद करती हैं !!
देख न ले ये आंखे तुम्हे तबतक !!
ये हर घडी तुम्हारा इंतज़ार करती हैं !!

Deep Love Hindi Shayari

किसी न किसी रोज़ !!
रोशन होगी मेरी भी ज़िन्दगी !!
इंतज़ार सुबह की रोशनी का नहीं !!
तेरे आने का हैं !!

मेरी साँसे तुम्हें जानती हैं !!
ये मेरी धड़कने तुम्हें पहचानती हैं !!
मैं ख्वाबों में भी तुम्हारा ही नाम लेता हूँ !!
मेरी चाहतें भी तुम्हीं को मांगती हैं !!

मेरे लिए बनी है तू !!
तेरे लिए बना हूँ मैं !!
तू साथ चली है मेरे !!
तेरे साथ चला हूँ मैं !!

Deep Love Hindi Shayari

मैं तुम्हारे सामने खुली किताब हूँ !!
बाकी सब के लिए एक राज हूँ !!
किनारों पे तुमने मुझे थाम रखा है !!
वरना मैं समंदर के बेहद पास हूँ !!

जितनी मोहब्बत मुझे तुमसे है !!
उतनी तुमसे कोई और नहीं कर सकता !!
मैं तुमसे खफा हो सकता हूं !!
पर खुद को तुमसे दूर नहीं कर सकता !!

Deep Love Hindi Shayari

मोहब्बत का नाम आता है !!
तो अब तुम्हारा ही खयाल आता है !!
सबसे मैंने दूरियाँ बढ़ा रखी है !!
पर तुम्हारे लिए ये बदलना चाहता है !!

तुम्हारी यादें मेरे पास आके !!
मेरे साथ मुस्कुराती हैं !!
जब तुम अकेले होते हो !!
क्या तुम्हें मेरी याद आती है !!

Deep ‘I Love You’ Quotes,

तुम्हारी मुस्कुराहटों से !!
मेरे चहरे पे नूर आता है !!
तुम नजदीक होते हो !!
तो हर गम मुझसे दूर हो जाता है !!

इंतजार रहता है हर शाम तेरा !!
यादें कटती है ले ले कर नाम तेरा !!
मुद्दत से बैठे है यह आस पाले !!
कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा !!

क्यूँ करते हो वफ़ा का सौदा !!
अपनी मजबूरिओं के नाम पर !!
मैं तो अब भी वो ही हूँ !!
जो तेरे लिए जमाने से लड़ा था !!

Deep Love Hindi Shayari

पलकों तले इंतजार कि !!
लौ जला रखी है तुम लौट !!
आओ सनम तुम्हारे इंतजार !!
में दिल जला बैठी हूं !!

आज चांद को !!
देखकर ऐसा लगा जैसे !!
किसी के इंतजार में !!
खुद को ही भूल गया है वो !!

हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है !!
आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं !!
हवा टकरा रही है शमा से बार-बार !!
और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है।

Deep Love Hindi Shayari

आरज़ू वस्ल की रखती है परेशाँ क्या क्या !!
क्या बताऊँ कि मेरे दिल में हैं अरमाँ क्या क्या !!
ग़म अज़ीज़ों का हसीनों की जुदाई देखी !!
देखें दिखलाए अभी गर्दिश-ए-दौराँ क्या क्या।

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा !!
रातें कटती है लेके नाम तेरा !!
मुदत से बैठा हु ये आस पाले !!
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा !!

Deep Love Hindi Shayari

मोहब्बत खुद बताती है !!
कहाँ किसका ठिकाना है !!
किसे ऑखों में रखना है !!
किसे दिल मे बसाना है।

आँखों के इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया !!
चाहा था एक शख़्स को जाने किधर चला गया !!
दिन की वो महफिलें गईं रातों के रतजगे गए !!
कोई समेट कर मेरे शाम-ओ-सहर चला गया !!

Deep Sad Love Quotes

किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है !!
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है !!
कितने खायें है धोखे इन राहों में !!
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Janmashtami quotes in hindi
  2. Zindagi Shayari Sad in Hindi

फासलों से इंतज़ार बढा करता है !!
इंतज़ार से प्यार बढ़ा करता ह !!
सारी ज़िन्दगी ख़ुदा से सजदा करो !!
तब जाके तुम्हारे जैसा यार मिलता है.

भले ही राह चलतों का दामन थाम ले !!
मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले !!
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में !!
ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले !!

Deep Love Hindi Shayari

हालात कह रहे हैं !!
मुलाकात नहीं मुमकिन !!
उम्मीद कह रही है !!
थोड़ा इंतज़ार कर !!

वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को !!
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को !!
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन !!
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को !!

किसी उदास मौसम में !!
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना !!
और हस्ती हुई कह दे !!
पहचान लो तो हम तुम्हारेना पहचानो तो तुम हुमारे !!

Deep Love Hindi Shayari

मोहब्बत करने चला है !!
तो कुछ अदब भी सीख लेना ऐ दोस्त…
इसमें हंसते साथ हैं !!
पर रोना अकेले ही पड़ता है !!

धीरज केवल इंतज़ार करने की क्षमता नहीं है !!
यह तो इंतज़ार करते समय हमारा व्यवहार !!
करने की क्षमता भी कैसी होगी !!
उस पर भी निर्धारित करता है !!

Deep Love Hindi Shayari

तड़प के देखो किसी की चाहत में !!
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है !!
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे !!
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है !!

झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया !!
सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया
वो जान ही न पाये जज़्बात मेरे !!
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया !!

मुझे Intezaar करने के लिए कहना !!
वास्तविक रूप से मुझे बताना है !!
कि मुझे कभी भी वह प्यार नहीं मिल सकता है !!
जिसका मैं वास्तव में हकदार हूं !!

Deep Self-Love Quotes

मैं इंतजार करने की कला में विश्वास करता हूं !!
कि अगर आप इंतजार करेंगे !!
तो आपको वे चीजें मिलेंगी !!
जो आप चाहते हैं !!

भगवान उन लोगों के लिए !!
सबसे बढ़िया करता है !!
जो Intezaar करना जानते हैं !!
जो धैर्यवान और दयालु हैं !!

मैं आपसे प्यार करता हूं और मैं !!
आपको ये बड़ी बेसबरी से बताना चाहता हूं !!
लेकिन मेरे दोस्त मुझसे कहते हैं !!
कि मुझे थोड़ा इंतजार करना चाहिए !!

Deep Love Hindi Shayari

अपने प्यार का Intezaar करना !!
सबसे कठिन हिस्सा होता है !!
आपक प्यार सच्चा है ये देखने के लिए !!
इसके लिए आपको इंतेज़्ज़र करना होता है !!

मुझे आपकी परवाह नहीं है !!
यदि आप मेरे लिए Intezaar नहीं कर सकते !!
तो इसका मतलब है कि !!
आप मुझसे प्यार नहीं करते हैं !!

मैं आपके लिए अपने आपको सुधारना चाहता हूँ !!
जो सबसे बेस्ट हो !!
जो आपको सबसे अधिक प्यार करता है !!
जो हकीकत में में अभी नहीं हूं !!

Deep Love Hindi Shayari

आपके दिए हुए फूल पर बहार वही है !!
दूर रहते है आपसे पर प्यार वही है !!
हम मिल ना सकते है आज कल !!
पर तेरे मोहब्बत के इंतजार वही है !!

वो आयेगी नहीं पर में फिर भी !!
उसका intezaar करता हूं !!
एक तरफा ही सही लेकिन !!
सच्चा वाला pyaar करता हूं !!

Deep Love Hindi Shayari

बहुत कर लिए इंतज़ार तेरा !!
अब तो सबर भी थक गए है !!
अब तेरी याद नहीं आएगी !!
यह तुझसे वादा है मेरा !!

उसकी दीदार के लिए हम !!
आज भी उसे याद करते है !!
उसे हमारी जरूरत नहीं !!
फिर भी हम उसका Intezaar रहता हैं !!

deep love hindi shayari

यदि आप अपना पूरा जीवन !!
तूफान के इंतजार में बिताते हैं !!
तो आप कभी भी धूप का आनंद नहीं लेंगे !!

आपको Hurt करने वाले बहुत मिलेंगे !!
मगर आपको उसका इंतज़ार करना चाहिये !!
जो आपके लायक हो और जो दिल से आपको अपना माने !!

मत करो किसी से इतना प्यार की !!
एक पल का इंतज़ार भी मुस्किल हो जाये !!
एक अजनबी पर ऐतेबार करके अपनों से ऐतेबार उठ जाये !!

Deep Love Hindi Shayari

अगर मैं आपसे सच्चा प्यार करता हूं !!
तो अब से 5 साल बाद भी आपसे प्यार करूंगा !!
ऐसा मेरा मानना है !!

अगर चीजें अलग होतीं !!
अगर मैं आपके लिए Intezaar करता !!
तो क्या आप मुझसे प्यार करते !!

उस दिन के इंतजार में कभी परेशान मत होइए !!
कि आपका प्यार आपको वापस मिलेगा !!
मैं आपको बता रहा हूं वह कभी नहीं हो सकता !!

Deep Love Hindi Shayari

अब आप अगर कोई व्यक्ति आपसे सच्चा प्यार करता है
तो वह आपके लिए Intezar करने को तैयार है !!
चाहे वह कितनी भी लंबी क्यों न हो !!

मैं आपसे प्यार करता हूं !!
और मैं आपको बताना और दिखाना चाहता हूं !!
लेकिन अभी ऐसा करने का सही समय नहीं है !!

हमें दो से एक होने से पहले !!
कुछ पल इंतजार करना होगा !!
बस यही तरीका है हमारे मिलन का !!

Deep Love Hindi Shayari

आप प्यार पाने के लिए बस इंतजार करते हैं !!
क्योंकि आप प्यार पर विश्वास करते हैं !!
आप मानते हैं कि यह सच हो सकता है !!

मैंने प्यार की प्रतीक्षा की !!
मैं सभी पीड़ाओं और कष्टों से गुज़रा !!
लेकिन मुझे अंत में यह नहीं मिला !!

deep love shayari in hindi

बहुत हुआ इंतजार तेरे और ना रहा जाता है !!
अब जलदी से हो एक हसीन मुलाकात !!
मै करो आपसे मेरी सरी दिल की बात !!

कुछ रिश्ते ऐसे भी बताया जाता है !!
एक दिन मिलने के लिए !!
महीनों इंतजार किया जाता है !!

किस्मत के भी रंग हज़ार है !!
जो मिल नहीं सकता है !!
बस उसीका इंतज़ार है !!

Deep Love Hindi Shayari

एक आजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है !!
उसे पाना शायद मेरे नसीब में नहीं !!
फिर भी हर मोड़ पर उसीका Intezaar क्यों है !!

जी भर गया है तो बता दो !!
हमें इनकार पसंद है !!
इंतजार नहीं !!

उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था !!
अलविदा आज भी वही खड़ा है !!
दिल उसके आने के इंतजार में !!

Deep Love Hindi Shayari

सब कुछ खोके भी मैं तुम्हें पाना चाहता हूं !!
तुम भी ना जुदा कर सको !!
तुम्हारे इतना करीब आना चाहता हूं !!

ना चाहते हुए भी तुम्हारा इंतजार किया है !!
जबसे होश संभाला है !!
सिर्फ तुम्हीं से प्यार किया है !!

मैं अपनी गिनती उनमें से करना चाहता हूँ !!
जिनकी आप तालश मैं हैं !!
उसके लिए मुझे इसके लिए इंतजार करना होगा !!

जब आप अपने जीवन मैं सही समय और !!
सही व्यक्ति के लिए Intezaar करते हैं !!
तो आप ख़ुशी को पाते हैं !!

Deep Love Hindi Shayari

काश मैं पिछले समय मैं वापिस जा सकूँ !!
और दूसरों के प्यार को पाने के पागलपन !!
वाले समय को theek कर सकूँ !!

इंतजार अगर लंबा हो तो चलता है !!
पर इंतजार अगर एक तरफा हो !!
तो सिर्फ तकलीफ देता है !!

deep love quotes hindi

मोहब्बत हम तुझसे बेशुमार करते है !!
के पल भी ना गुजरे तेरे बिना !!
हर वक़्त में रहूं सिर्फ तेरे इंतज़ार में !!

तुम्हे बस Ignore करना आता है !!
कभी सोचा है तुम्हे सामने वाला !!
कितनी उम्मीद से Message करता है !!

सही व्यक्ति की प्रतीक्षा करें !!
भले ही आप सही समय का इंतजार न करना चाहें !!
आपको जरूर आपका प्यार मिलेगा !!

Deep Love Hindi Shayari

ज़िंदगी में कभी इंतज़ार ख़त्म नहीं होता !!
किसी बेगाने के वजह से कोई बर्बाद नहीं होता !!
हम तो अपनों के सताए हुए है !!
दुनियां में अपनों से दूर जाने कोई ज़रिया नहीं होता !!

हर कोई पूछता है !!
हमसे करते क्या हो !!
और हम कहते है !!
इंतज़ार सही वक्त का !!

उससे मैने पूछा के मेरे साथ चलोगे !!
उसने कहा हम अकेले रहना पसंद करते हैं !!
मैने भी कहा तो हम भी अब से !!
तुमसे दूर रहना पसंद करते हैं !!

Deep Love Hindi Shayari

दिल की तमन्ना है कि मैं भी !!
अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको !!
बस तू अपना वजन कम करले !!
तो पलकों पर बिठा लूँ तुझको।

अब और कितना इंतज़ार कराओगी ऐ ज़िंदगी !!
मिलो और बातें चार कर कुछ मुद्दे ही सुलझा लो।”

तुझे ना हासिल कर के भी ये सुकून तो रहा !!
कम से कम तेरे इंतज़ार में समय तो नहीं गवायाँ।”

Deep Love Hindi Shayari

तुम मिलो ना मिलो मैं इंतज़ार !!
करता रहूँगा तुम्हारे आने की !!

अब ये दिन मुझे पहाड़ जैसे लगते है !!
उसके बिना ये कटते ही नहीं है !!

जानता हूँ कि वो आएंगे नहीं !!
लेकिन उनका इंतज़ार करना मुझे मसरूफ रखता है !!

मुझे इंतज़ार था तेरे हर इकरार का !!
पर वो इंतज़ार इंतज़ार रह गया !!

Deep Love Hindi Shayari

उसने कहा सही घड़ी आने पे सब कुछ बयाँ कर दूंगा !!
उस सही घड़ी का इंतज़ार अब तक है !!

उसे कैसे बताएं कि !!
अभी भी इंतज़ार है उसका !!

deep love shayari for gf in hindi

उन्हें मुझसे नफ़रत थी और मुझे घमंड !!
अजीब हैं नफ़रत करने वाले भी !!
हर महफ़िल मे हमारी चर्चा करते हैं !!

उसे गुरूर था कि मैं उसके साथ हूँ !!
पर एक दिन उससे दूर क्या हो गया !!
उसका गुरूर हि टूट गया !!

उसके पास जितना कम दिमाग था !!
उतना ही ज्यादा घमंड !!
समझदार होती तो विनम्र होती !!

Deep Love Hindi Shayari

तुम्हे क्या पता कैसा है हाल हमारा !!
एक तो ये टूटा दिल !!
ऊपर से यादो का बवंडर तुम्हारा !!

उनके खत की आरज़ू है
उनकी आमद का ख्याल किस कदर फैला है
कारोबार -ऐ -इंतजार

अब कौन मुंतज़िर है !!
हमारे लिए वहाँ शाम आ गई है !!
लौट के घर जाएँ हम तो क्या !!

Deep Love Hindi Shayari

अजब चिराग हूँ !!
दिन-रात जलता रहता हूँ !!
थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे !!

कभी किसी का जो होता था इंतजार हमें !!
बड़ा ही शाम -ओ -शहर का हिसाब रखते थे !!

तुम आये हो ना शब्-ए-इंतज़ार गुज़री हैतलाश में है
सहर बार-बार गुज़री है

Deep Love Hindi Shayari

तूफ़ान आया था कश्तियाँ डूब रही थी !!
मैने कहा घमंड छोड़ दे वरना तेरा भी यही हश्र होगा !!

तू आस न छोड़ना !!
तेरे मेरे कुन्ड्ली में हमारा मिलन लिखा है !!

मरने के बाद भी मेरी आँखें खुली रहे !!
आदत जो पढ़ गयी थी तेरे इंतजार की !!

जो चिराग सारे बुझा चुके उन्हें इंतजार कहाँ रहा ये
सुकून का दौर-ऐ शदीद है कोई बेक़रार कहाँ रहा

बहुत देखे रास्ते सब में इंतज़ार करना पड़ा !!
पर तेरे इंतज़ार का मजा ही कुछ और था।

love shayari

चाहतें फसलों से रुठती नहीं हैं !!
आदतें किसी और को ढूंढती नहीं हैं !!
मेरी जरूरतों में तुम शामिल हो !!
किसी और के लिए ख्वाहिशें मुझे रोकती नहीं हैं !

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Zindagi 2 line shayari
  2. Boyfriend ke liye shayari

थोड़ा प्यार मुझसे भी जताओ !!
कम नहीं होगी मोहब्बत जताने में !!
शायद तुम मुझे भुला भी दो !!
पर मुझे तो जमाने लगेंगे तुम्हें भुलाने में !!

Leave a Comment