330+ Best Couple Status – Lovely & Sweet Status for Couple’s

cute couple fight status

होगा अफसोस जब हम ना होगे,
तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे.

मुझसे रूठना मत,
मुझे मनाना नहीं आता.
मुझसे दूर मत जाना,
प्यार से मुझे वापस बुलाना नहीं आता.
तुम मुझे भूल जाओ यह तुम्हारी मर्ज़ी,
पर मै क्या करू,
मुझे तो भुलाना भी नहीं आता.

सबके चेहरे में वह बात नहीं होती,
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती,
ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करे उन्ही से आजकल मुलाकात नहीं होती.

Couple Status

सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा ईस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे.

सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है.

ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है,
कोई किसी से मिल जाता है तो,
कोई किसी से बिछड़ जाता है,
जिसे हम मांगते है अपनी दुआ में,
वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है.

Couple Status

रख लू नज़र में चेहरा तेरा,
दिन रात ईस पे मैं मरती रहू,
जब तक ये साँसे चलती रहे,
मैं तुझसे मोहब्बत करती रहू..!

कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को !
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे !

सब कुछ है मेरे पास बस दिल की दवा नहीं,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से खफा नहीं,
मालूम है अब भी प्यार करता हैं वो मुझसे,
वो थोडासा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं.

Couple Status

प्यार में लोग बहुत मजबूत हो जाते है
और बहुत कमज़ोर भी,
मजबूत इतने की सारी दुनिया से लड़ जाते है,
और कमज़ोर इतने की,
सिर्फ एक इंसान बिना रह नहीं पाते.

ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम,
जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे,
मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे.

Leave a Comment