330+ Best Couple Status – Lovely & Sweet Status for Couple’s

cute couple status sharechat

वो सामने थी पर हम पलके उठा ना सके,
चाहते थे पर पास उनके जा ना सके,
ना देख ले वो अपनी तस्वीर हमारी आँखों मे,
बस यही सोचकर हम उनसे नजरे मिला ना सके.

जब से इस दिल पे तुम्हारा नाम आया है,
एक सुरूर सा हर वक्त हम पे छाया है,
ना जाने ये प्यार का नशा है,
या तुम्हारे दीदार का नशा है,
हर जगह हमे आपका ही चेहरा नजर आया है.

इजहार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहे की प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इकरार हुआ.

Couple Status

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर तो,
याद रखना तलाश हम से शुरू होकर,
हम पे ही खत्म हो जाएगी.

जो नही आता उसका इंतजार क्यों होता है,
किसी के लिये अपना ये हाल क्यों होता है,
वैसे तो इस दुनिया मे काफी चीजे प्यारी है,
जो नही मिलता उसी से प्यार क्यों होता है.

शाम भी खास है वक्त भी खास है,
तुझको भी एहसास है तो मुझको भी एहसास है,
इस से ज्यादा और मुझे क्या चाहिए,
जब मै तेरे पास और तू मेरे पास है.

Couple Status

तमन्ना से नही तन्हाई से डरते है,
प्यार से नही रुसवाई से डरते है,
मिलने की तो बहुत चाहत है तुमसे,
पर मिलन के बाद की जुदाई से डरते है.

इस बहते दर्द को मत रोक,
यह तो सजा है किसी के इंतज़ार की,
लोग इन्हे आँसू कहे या दिवानगी,
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की.

दौलत के बाजार मे सबसे गरीब हूँ,
प्यार के दुनिया मे बदनसीब हूँ,
आपके पास मेरे लिए वक्त नही,
और लोग समझते है मै आपके सबसे करीब हूँ.

Couple Status

दिल मे बसा एक नाम है,
आपकी खुशबू तक की मुझे पहचान है,
अगर तुम मेरे ना हो सके तो कोई गम नही,
इश्क मे लूट जाना आशिकों का काम है.

प्यार है मुझे पर जताना नही आता,
निभायेंगे जिंदगी भर पर बताना नही आता,
मुझसे कभी दूर ना जाना,
तेरे बिना हमे जीना नही आता.

Leave a Comment