330+ Best Couple Status – Lovely & Sweet Status for Couple’s

cute couple romantic status

मोहब्बत की कहानी
मेरी भी मुकम्मल होती
अगर उसे जमाने से ज्यादा
मुझसे मोहब्बत होती।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Charles Darwin Quote 
  2. Barack Obama Quotes

उसके साथ ही दिन
उसी के साथ सवेरा हो
एक यार मेरा ऐसा हो
जो सिर्फ मेरा हो।”

रिश्तों को वक़्त देना सीखो
वक़्त के साथ रिश्ते खूबसूरत
और मजबूत दोनों हो जायेंगे।”

बेशक वो मुझसे दूर है मेरे
करीब नहीं पर दिल मै जरुर है।”

Couple Status

मशरूफ है दिल उसकी बातें करने मै
किसी और चीज़ की इसे फ़िक्र कहा है

किसी की मुस्कुराहट की वजह
बनकर तो देखो ख़ुशी ही
नहीं सुकून भी मिलेगा।

तुम हो तोह किसी और का कहां जिक्र हैं
तुम्हारे सिवा किसी और का कहा फिक्र हैं

Couple Status

रात की तन्हाई मे अकेले थे हम,
दर्द की महफिलों मे रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नही लगते,
पर फिर भी आपके बिना बिलकूल अधूरे है हम

अपनी साँसों मे महकता पाया है आपको,
क्यों ना करे शिददत से याद आपको,
जब हमारे प्यार के लिए ही,
खुदा ने बनाया है आपको.

मेरे वजूद मे शायद तू उतर जाये,
मै देखू आईना तो तू नजर आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाये,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुये गुजर जाये.

Leave a Comment