best couple status
जादू है उसकी हर एक बात मे
याद बहुत आती है दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे।
इसे भी पढ़ें :-
तुम्हारी झूठी बातों पर
भी ऐतबार हो जाता है
अखबार समझ कर
भी प्यार हो जाता है!
तेरे नाम से मोहब्बत की है
तेरे एहसास से मोहब्बत की है
तुम मेरे पास नहीं फिर भी
तेरी हर याद से मोहब्बत की है!
Couple Status
आसमान से ऊँचा कोई नहीं
सागर से गहरा कोई नहीं,
यू तो मुझको सभी प्यारे लगते हैं
पर आपसे प्यारा कोई नहीं।
तुझे अलविदा कहने के बाद
हर किसी में ढूंढता हूं तुझे।
अगर तुम साथ नही तो…
हजारों की भीड़ में भी अकेला हूँ में।
मोहब्बत में जुनून होता है
और दोस्ती में सुकून होता है
इसलिए मुझे जुनून भरी मोहब्बत से
ज्यादा सुकून भरी दोस्ती पसन्द है।”
Couple Status
तुझसे क्या मिला मैं
खुद को ही भूल गयी मै!
हर शाम होती साथ तुम्हारे
और साथ तुम्हारे हर सवेरे होते
काश तुम मेरे होते।
सुकून वही है जहाँ आपको कोई
बेपनाह मोहब्बत करने बाला हो!
48: क्यो पूछते हो मुझसे की
मेरी चाहत की क्या हद है
अब इसे कैसे बयां करू
जो बेशुमार बेहिसाब और बेहद है।
तुम्हारा साथी नहीं तुम्हारा हिस्सा बनना
चाहता हूं जो भी हो ज़िन्दगी में तुम्हारी
ज़िन्दगी का सबसे शानदार किस्सा
बनना चाहता हूं। हिंदी लव कोट्स
Couple Status
कुछ और मांगने की
मुझे फुर्सत ही कहाँ है मै हर
दुआ में बस तेरा नाम लेता हूँ।
मुसाफिर सा मै मंजिल सी तू
दर्द का दरिया में
खुशियों का समंदर तू!