330+ Best Couple Status – Lovely & Sweet Status for Couple’s

SIMPLE LOVE STATUS FOR COUPLE

सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िंदगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएंगे.
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाएंगे !

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Emotional Good Night Shayari 
  2.  अलविदा शायरी स्टेटस 

किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता.

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
इश्क़ मे प्रेमी कभी झुकता नहीं,
खामोश है हम किसी के ख़ुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल कभी दुखता नहीं.

Couple Status

मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाए जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है के बसा है वह मेरी सांसों मे,
वो सामने हो मेरी आँखों के यह जरूरी तो नही.

दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ,
अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे.

अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते.

Couple Status

जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नही सकते,
दिल मे आपकी जगह दिखा नही सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते है,
इस से ज्यादा आपको समझा नही सकते.

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशी तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू

आपके दिदार के लिए यह दिल तरसता है,
आपके इंतजार मे ये दिल तडपता है
क्या कहे इस पागल दिल को,
जो हमारा होकर भी आपके लिए धडकता है.

Couple Status

मुस्कुरा दो जरा खुदा के वास्ते,
शमा ए महफिल मे रोशनी कम है,
तुम हमारे नही तो क्या गम है,
हम तुम्हारे तो है ये क्या कम है.

उनकी तलाश मे कदम खुद ही निकल गए,
उनकी यादो मे अरमान पिघल गए,
खोजा था उनको सारे जहाँ मे,
लेकीन पलके बंद कि तो वो आँखों मे ही मिल गए.

लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम्हारे नाम कुर्बान कर देंगे,
आए अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिंदगी को हम आखरी सलाम कह देंगे.

Couple Status

किमत पानी की नही प्यास की होती है,
किमत मौत की नही साँस की होती है,
प्यार तो हर कोई करता है इस दुनिया मे,
पर किमत प्यार की नही विश्वास की होती है.

बस तुम ही मेरे दिल की ज़िद हो..!
ना तुम जैसा चाहिए
और ना तुम्हारे सिवा चाहिए !

Leave a Comment