SIMPLE LOVE STATUS FOR COUPLE
जब से इस दिल पे तुम्हारा नाम आया है,
एक सुरूर सा हर वक्त हम पे छाया है,
ना जाने ये प्यार का नशा है,
या तुम्हारे दीदार का नशा है,
हर जगह हमे आपका ही चेहरा नजर आ
इसे भी पढ़ें :-
आपको पता है प्रेम अंधा क्यों होता है,
क्योंकी आपकी माता ने,
आपका चेहरा देखने से पहले ही,
आपसे प्रेम करना शुरू किया था.
तमन्ना से नही तन्हाई से डरते है,
प्यार से नही रुसवाई से डरते है,
मिलने की तो बहुत चाहत है तुमसे,
पर मिलन के बाद की जुदाई से डरते है.
Couple Status
दौलत के बाजार मे सबसे गरीब हूँ,
प्यार के दुनिया मे बदनसीब हूँ,
आपके पास मेरे लिए वक्त नही,
और लोग समझते है मै आपके सबसे करीब हूँ.
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर तो,
याद रखना तलाश हम से शुरू होकर,
हम पे ही खत्म हो जाएगी.
इस बहते दर्द को मत रोक,
यह तो सजा है किसी के इंतज़ार की,
लोग इन्हे आँसू कहे या दिवानगी,
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की.
Couple Status
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा ईस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे.
वो कहीं भी रहे सर पे उसके इलज़ाम तो है,
उसके हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है,
वो मुझे अपना बनाये या न बनाये,
ज़माने में मेरे नाम से वो बदनाम तो
होगा अफसोस जब हम ना होगे,
तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे.
Couple Status
उदास आँखों में सबर देखा है,
पहली बार उसे इतना बेक़रार देखा है,
जिसे खबर न होती थी मेरे आने जाने की,
उसके आँखों में अब इंतज़ार देखा है.
कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को !
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे !
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,
लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे.