best couple travel quotes
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है,
की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनके रहता है.
होती नही मोहब्बत सुरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल मे होती है.
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.
Couple Status
बस तुम ही मेरे दिल की ज़िद हो..!
ना तुम जैसा चाहिए
और ना तुम्हारे सिवा चाहिए !
मिल जाए हर कोई युही राहो मे,
तो पता कैसे चले की इंतजार क्या है,
तडप के देखो किसी की चाहत मे,
तो पता चले की प्यार क्या होता है.
जीने की ख्वाहीश मे हर रोज मरते है,
वो आए ना आए हम इंतजार करते है,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम आज भी सच मानकर उन पर ऐतबार करते
Couple Status
रिश्तों का विश्वास टूट ना जाए,
प्यार का साथ कभी छूट ना जाए,
ए खुदा गलती करने से पहले मुझे संभाल लेना,
कही मेरे गलती से मेरा महबूब रूठ ना जाए.