we are best couple quotes
उनकी तलाश मे कदम खुद ही निकल गए,
उनकी यादो मे अरमान पिघल गए,
खोजा था उनको सारे जहाँ मे,
लेकीन पलके बंद कि तो वो आँखों मे ही मिल गए.
मिल जाए हर कोई युही राहो मे,
तो पता कैसे चले की इंतजार क्या है,
तडप के देखो किसी की चाहत मे,
तो पता चले की प्यार क्या होता है.
Couple Status
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम्हारे नाम कुर्बान कर देंगे,
आए अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिंदगी को हम आखरी सलाम कह देंगे.
किमत पानी की नही प्यास की होती है,
किमत मौत की नही साँस की होती है,
प्यार तो हर कोई करता है इस दुनिया मे,
पर किमत प्यार की नही विश्वास की होती है.
Couple Status
दोस्ती करना हमे भी सिखा दो जरा,
उस दिल के कोने मे हमको भी बिठा दो जरा,
हम आपके दिल मे है की नही,
जुबान से ना सही sms से तो बता दो जरा.
मिल जाए हर कोई युही राहो मे,
तो पता कैसे चले की इंतजार क्या है,
तडप के देखो किसी की चाहत मे,
तो पता चले की प्यार क्या होता है.
बस तुम ही मेरे दिल की ज़िद हो..!
ना तुम जैसा चाहिए
और ना तुम्हारे सिवा चाहिए !
Couple Status
होती नही मोहब्बत सुरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल मे होती है.
जमाने का ये दस्तुर कैसा,
प्यार को पाना ये कसुर कैसा,
अगर मोहब्बत गुनाह है जमाने मे,
तो फिर इंसानो को मोहब्बत सिखानेवाला वो खुदा बेकसुर कैसा.
रूठी जो जिंदगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम तो सेह लेंगे हम,
बस आप रहना साथ हमारे,
आँसुओं मे भी मुस्कुरा लेंगे हम.
Couple Status
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है,
की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनके रहता है.