330+ Best Couple Status – Lovely & Sweet Status for Couple’s

short captions for soulmate

तुम्हे नजर ना लगे अपने बेगाने की,
जरुरत है तुम्हे सबसे छुपाने की,
आरजू है की तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हे सिनेसे लगाने की.

अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते.

अगर जिंदगी मे सच्चा प्यार लिखा है,
तो उस इंसान को चाहे हजारो इंसानों मे खडा कर दो,
वो फिर भी आपका ही रहेगा.

दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ,
अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे

Couple Status

यह हवा आपकी मुस्कुराहट की खबर देती है,
मेरे दिल को खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी मुस्कुराहट को,
क्योंकी आपकी खुशी हमे जिंदगी देती है.

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी मे जो कभी तनहा ना करे,
जान बनके उतर जा उसकी रूह मे,
जो जान से भी ज्यादा तुझे प्यार करे.

दुवा करते है रब से हम युही साथ रहेंगे,
प्यार के इस रिश्ते को ईमानदारी से निभाएंगे,
माना जिंदगी के राहों मे कुछ काँटे भी मिलेंगे,
काँटों पर भी फूल समझकर चलते रहेंगे.

Couple Status

जब प्यार किसी से होता है,
हर दर्द दवा बन जाता है,
क्या चीज मोहब्बत होती है,
एक शख्स खुदा बन जाता है.

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशी तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू.

जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर हमारा,
दुवा करो रब से कभी ये रिश्ता खतम ना हो.

Couple Status

दिल मे हो आप तो कोई और खास कैसे होगा,
यादों मे आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकीयाँ कहती है आप याद करते हो,
पर बोलोगे नही तो हमे एहसास कैसे होगा.

रिश्तों का विश्वास टूट ना जाए,
प्यार का साथ कभी छूट ना जाए,
ए खुदा गलती करने से पहले मुझे संभाल लेना,
कही मेरे गलती से मेरा महबूब रूठ ना जाए.

जीने की ख्वाहीश मे हर रोज मरते है,
वो आए ना आए हम इंतजार करते है,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम आज भी सच मानकर उन पर ऐतबार करते है.

Couple Status

आपके दिदार के लिए यह दिल तरसता है,
आपके इंतजार मे ये दिल तडपता है
क्या कहे इस पागल दिल को,
जो हमारा होकर भी आपके लिए धडकता है.

मुस्कुरा दो जरा खुदा के वास्ते,
शमा ए महफिल मे रोशनी कम है,
तुम हमारे नही तो क्या गम है,
हम तुम्हारे तो है ये क्या कम है.

Leave a Comment