Best shayari in hindi on life
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही!
वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही!!
वो यादें क्या जिसमे तुम नही!
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही!!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी!
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी!!
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा!
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी!!
रोता वही है!
जिसने महसूस किया हो !!
सच्चे रिश्ते को वरना मतलब !
के रिश्ते रखने वाले को!!
तो कोई भी नहीं रूला सकता!
Best shayari in hindi 2 lines
मंजिल बहोत दूर खड़ी हैं सफर में मुश्किलें भी बड़ी हैं मै! बुलाता भी हूँ पास उसे पर वो अपने ज़िद पे अड़ी हैं!!
आसानी से कोई मिल जाए तो, वो किस्मत का साथ है! दोस्तों सबकुछ खो कर भी जो ना मिले!!
उसे मोहब्बत कहते हैं!
Best shayari in hindi 2 lines
मुझे तलाश है, एक रूह की!
जो मुझे दिल से प्यार कर सके!!
वरना जिस्म तो बाजारों में पैसे से भी मिल जाते हैं!
मोहब्बत साथ हो जरुरी नहीं!
पर मोहब्बत जिंदगी भर होये जरुरी है!!
Best shayari in hindi 2 lines
वो खामोश हो कर भी बहोत कुछ कह जाता हैं मुझसे जुदा! हो कर भी मुझमे थोड़ा रह जाता हैं!!
बाहर खुशी हैं फिर दिल में गम क्यूँ हैं भरी महफ़िल में ये! खालीपन क्यूँ हैं!!
दिल में तमन्नाओं को दवा सीखना लिया!
गम को आंखों में छिपाना सीख लिया!!
मेरे चेहरे से कहीं भी कोई बात ना हो!
दवा की आंख को हमने मुस्कान सीख ली!!
Best shayari in hindi 2 lines
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो!
एक दिन के हिसाब से कुल मिलाकर!!
कितने अनुपातहीन हो जाते हैं!
यकीन करो !
जो भूल गया है!!
वो भी याद करेगा!
बस उसका मतलब के!!
दिन आने दो!
इसे भी पढ़ें :-