Best shayari in hindi 2 line
बर्फ की चादर सी जिम्मेदारीया ओढ़े!
सपनों के पहाड़ सा वो खड़ा रहा हैं!!
देखे हैं उसने भी बदलते मौसम कई!
वो बचपन से ही घर का बड़ा रहा हैं!!
कोई चांद सितारा है तो कोई फूल !
से प्यारा है जो दूर रहकर भी हमारा है!!
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है!
उसकी शिकायतों में एक अलग!
ही बात थी, गर्मी के दिनों वाली!!
वो ठंडी सी रात थी!
Best shayari in hindi 2 lines
कोई बतायेगा के ये कैसी मजबूरियां है!
रहते एक ही शहर मे फिर भी कितनी दूरियाँ है!!
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है सिर्फ मैंने ही तुम्हारी हर! बात मानी है!!
तुम्हे ख़्वाबों में बुलाने की सारी तरकीबे आजमा ली मैंने तो! अपने तकिये पर तुम्हारी तस्वीर भी छपवा दी!!
Best shayari in hindi 2 lines
ऐ खुदा मेरा इतना सा काम कर दे जो!
मेरी दुआओँ मे है उसे मेरे नाम कर दे!!
दिल में तमन्नाओं को दवाना सीख लिया!
गम को आंखों में छिपाना सीख लिया!!
मेरे चेहरे से कहीं कोई बात ज़ाहिर ना हो!
दवा के होंठों को हमने मुस्कुराना सीख लिया!!
Best shayari in hindi 2 lines
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो!
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो!!
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं!
ना चांद अपना था, ना तू अपना था!
काश ये दिल भी मान ले कि सब सपना था!!
Best shayari in hindi 2 lines
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर!
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर!!
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त!
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर!!
हर शाम से तेरा इजहार किया करते है!
हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है!!
दिवाने ही तो है हम तेरे!
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते!!