Sad shayari 4 line
ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है।
अब तेरा नाम ही काफी है,
मेरा दिल दुखाने के लिए।
Sad Shayari on Life in Hindi
वो दर्द दे गए सितम भी दे गए,
ज़ख्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
ओ लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का,
हमे कभी न रोने की कसम दे गए।
कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया किस किसको भुला देते,
अपने दर्द को दिल ही में दवाये रखा,
करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते।
Sad Shayari on Life in Hindi
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।
न सीरत नज़र आती है,
न सूरत नज़र आती है,
यहाँ हर इंसान को बस,
अपनी ज़रूरत नज़र आती है।
Sad Shayari on Life in Hindi
हम जले तो सब चिराग समझ बैठे,
जब महके तो सब गुलाव समझ बैठे,
मेरे लफ्जों का दर्द किसी ने नहीं देखा,
शायरी पड़ी तो शायर समझ बैठे।
पूछा था हाल उन्होंने मेरा
बड़ी मुद्दतों के बाद,
कुछ गिर गया है आँख में,
कह कर हम रो पड़े।
Sad Shayari on Life in Hindi
हमने कब माँगा है,
अपनी वफाओं का सिला,
बस दर्द देते रहा करो,
मोहब्बत बढ़ती जाएगी।
बरसो गुजर गए रोकर नहीं देखा,
आँखों में नींद थी सोकर नहीं देखा,
आखिर वो क्या जाने दर्द मोहब्बत का,
जिसने किसी को कभी खोकर नहीं देखा।
Sad Shayari on Life in Hindi
खुदा करे कोई इश्क़ का शिकार ना हो;
जुदा अपने प्यार से कोई प्यार ना हो;
मैं उसके बिना ज़िंदगी गुज़ार दूँ;
बेशर्ते उसको किसी से प्यार ना हो।
अब शिकवा करें भी तो करें किससे,
क्योंकि ये दर्द भी मेरा,
और दर्द देने वाला भी मेरा।